मांस, चिकेन, मटन की दुकानों को 01 सितम्बर तक बंद रखने की अपील
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने पर्यूषण पर्व के दौरान जैन समाज की भावनायें आहत न हों, इसे दृष्टिगत रखते हुए जिले के समस्त मांस, चिकेन एवं मटन विक्रेताओं से अपील की है कि वे जैन महापर्व पर्यूषण की अवधि में 18 अगस्त से 01 सितम्बर 2020 तक स्वेच्छा से अपनी मांस, चिकेन एवं मटन की दुकानों को बंद रखें। सकल जैन समाज बालाघाट, पार्श्वनाथ, दिगम्बर जैन मंदिर ट्रस्ट कमेटी बालाघाट एवं महावीर सेना बालाघाट द्वारा जिला प्रशासन को ज्ञापन सौप कर पर्यूषण पर्व की अवधि में जिले के समस्त बूचड़खाने,मांस उत्पादन एवं मांस बिक्री केन्द्रों को बंद रखवाने का अनुरोध किया गया था। इसी परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर द्वारा यह अपील की गई है।
0 टिप्पणियाँ