*वीनस स्वीट्स संचालक के घर में कोरोना पहुँचने के साथ जिले में फिर 11 नए कोरोना पॉजीटिव मिले*
जैतवारा में 7, सतना में 3, नयागांव चित्रकूट से 1, जैतवारा में प्रशासनिक अधिकारी परिवार के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एक साथ नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए है।दिल्ली से ग्रह ग्राम जैतवारा आने पर स्क्रीनिंग उपरांत कोरोना की आशंका पर पीड़ितों का सेंपल लिया गया था। जांच उपरांत सातों की पॉजिटिव रिपोर्ट से हडकंम्प मच गया है इसके साथ सतना में एक सराफा व्यपारी, शहर का नामी मिठाई विक्रेता और रेल कर्मी भी कोरोना संक्रमित निकला है। तो वही चित्रकूट नयागांव में एक महिला को भी कोरोना संक्रमण की खबर है।
0 टिप्पणियाँ