( पंचायती राज न्यूज )शुभम शुक्ला की रिपोर्ट-सतना में कोरोना। जगतगुरु,3 डॉक्टर, रेडीमेड कारोबारी- ज्वेलर ,पूर्व विधायक के भाइयों समेत 19 पॉजिटिवसतना शहर में 12 नए पॉजिटिव केस

(  पंचायती राज न्यूज )सतना में कोरोना। जगतगुरु,3 डॉक्टर, रेडीमेड कारोबारी- ज्वेलर ,पूर्व विधायक के भाइयों समेत 19 पॉजिटिव
सतना शहर में 12 नए पॉजिटिव केस 
सतना 22 अगस्त शनिवार। कोरोना का कहर सतना में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। विंध्य में कोरोना से मौत के मामले में सबसे आगे चल रहे सतना में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने का सिलसिला भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। कोरोना ने हर उम्र ,वर्ग के लोगों को अपनी चपेट में लिया है। कोरोना से लड़ाई में लगे लोग हों या आम जन या फिर बेहद व्यवस्थित जीवन सुरक्षित तरह से जीने वाले वीआईपी किस्म के लोग ही क्यों न हों ,कोरोना ने किसी को नही बख्शा है। रोजाना सामने आ रहे नए केसों के बीच शनिवार को मिली जांच रिपोर्ट और भोपाल – जबलपुर तथा लखनऊ से आई ख़बरों के अनुसार सतना जिले के 19 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
जगतगुरु ,डॉक्टर ,व्यापारी हर कोई संक्रमित,चित्रकूट में 22 लोग आइसोलेट
शनिवार को जिले भर के 19 लोगों में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि अब तक कोरोना को बेहद लापरवाही से लेने वाले लोगों के लिए बड़ी चेतावनी भी मानी जा सकती है। जिले के चित्रकूट स्थित कांच मंदिर में रहने वाले तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु लखनऊ में पॉजिटिव पाए गए हैं तो सतना के 3 डॉक्टर्स भोपाल – जबलपुर में कोरोना संक्रमित हो कर अपना इलाज करा रहे हैं। पूर्व जनप्रतिनिधि के परिवार के दो सदस्य भी कोरोना संक्रमण का शिकार बने हैं तो शहर के नामी कपड़ा कारोबारी भी वायरस की चपेट में आये हैं। चित्रकूट के कांच मंदिर में जगतगुरु के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद 22 लोगों को होम आइसोलेट किया गया है। 

शहर के नामी मेडिसिन स्पेशलिस्ट और डीआरआई – सदगुरु के चिकित्सकों समेत 3 डॉक्टर्स कोरोना पॉजिटिव
शहर के नामी मेडिसिन स्पेशलिस्ट और जिला अस्पताल में पदस्थ एक डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बिरला रोड पर सिंधी कैम्प मोड़ के समीप रहने और अपना क्लिनिक चलाने वाले सरकारी अस्पताल के ये एमडी डॉक्टर पिछले दिनों असहजता महसूस होने के कारण जबलपुर चले गए थे जहां उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनका इलाज शैल्बी हॉस्पिटल में चल रहा है । इसके अलावा डीआरआई के संगठन सचिव के बाद अब वहां की एक 35 वर्षीया महिला डॉक्टर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। चित्रकूट में ही एन्टी बॉडी कोरोना टेस्ट करने की तैयारी कर रहे सदगुरु सेवा संघ के भी एक डॉक्टर चौहान कोरोना संक्रमण की चपेट में है। वे भोपाल में आइसोलेट हैं।
पूर्व विधायक के भाइयों को संक्रमण
जिले के एक पूर्व विधायक के दो भाई भी कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार हुए हैं। भरहुतनगर में रहने वाले पूर्व विधायक के भाइयों में से एक का पुत्र डेंटिस्ट भी है। इनकी तबियत पिछले दिनों खराब हुई थी जिसके बाद ये भोपाल चले गए थे। वहां ही इन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया और आइसोलेट कर दिया गया। इनमे से एक की हालत में सुधार भी होने की खबर है। बताया जाता है कि पूर्व विधायक का गांव बिरसिंहपुर के पास है। पिछले दिनों जब बिरसिंहपुर क्षेत्र में संक्रमण फैला था तभी किसी के संपर्क में आ जाने के कारण पूर्व विधायक के भाइयों के संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है।

रेडीमेड शो रूम के मालिक की रिपोर्ट पॉजिटिव

सतना शहर के एक नामी रेडीमेड शो रूम के संचालक को भी कोरोना हुआ है। शहर के सर्किट हाउस के सामने ब्रांडेड कंपनी का रेडीमेड कपड़ो का शो रूम चलाने वाले सुखरामानी परिवार के इस सदस्य की सतना में जांच रिपोर्ट पहले नेगेटिव आई थी लेकिन तबियत गड़बड़ थी। एहतियाती तौर पर वो जबलपुर चले गए जहां उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उनके पॉजिटिव आने के बाद उनके साथ और संपर्क में रहे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। रीवा रोड के एक टायर कारोबारी भी उनके बेहद नजदीकी हैं।
पुष्पराज कॉलोनी निवासी चौक बाजार के ज्वेलर को कोरोना 
शहर के बाजार क्षेत्र में फिर संक्रमण ने अपना असर दिखाया है। चौक बाजार क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप चलाने वाले पुष्पराज कॉलोनी निवासी वलेजा परिवार के एक युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बुखार आने पर वलेजा ने डॉ एसपी तिवारी को दिखाया था और उनके कहने पर कोरोना जांच कराई थी लेकिन तब रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। तबियत फिर भी नही ठीक हुई तो जबलपुर चले गए जहां कोरोना की जांच फिर पॉजिटिव आ गई। वो जबलपुर में ही आइसोलेट हैं। 

कामता टोला ,जयस्तम्भ चौक,सिंधी कैम्प में भी पेशेंट 
शहर के कामता टोला में रहने वाले सोनी परिवार के 45 वर्षीय पुरुष, 41 वर्षीया महिला तथा 14 वर्ष के बालक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कामता टोला के ही एक 72 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की रिपीट कोरोना रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आई है। इसके अलावा भरहुत नगर निवासी सिंह परिवार की 39 वर्षीया महिला, जय स्तंभ चौक में पोस्ट ऑफिस के पास रहने वाले मंसूरी परिवार की 60 वर्षीया महिला तथा सिंधी कैम्प के सिंह परिवार के 39 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

कृषि विभाग में कार्यरत महिला समेत मझगवां ब्लॉक में 4 और पॉजिटिव ,मैहर में भी एक मरीज 
मझगवां ब्लॉक में भी कोरोना के नए केस सामने आए हैं। डीआरआई की महिला डॉक्टर के अलावा कृषि विभाग की आत्मा परियोजना में कार्यरत एक महिला भी पॉजिटिव पाई गई हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार महिला के पति रीवा में पदस्थ हैं। उसकी रिपोर्ट रीवा में ही पॉजिटिव आई है। महिला के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद कृषि विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। इसके अलावा पिंडरा निवासी 48 एवं 45 वर्षीय सिंह दम्पति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है तो सिन्हा परिवार की 38 वर्षीया एक अन्य महिला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावा मैहर में भी चौधरी परिवार की 58 वर्षीया एक महिला कोरोना संक्रमण का शिकार बनी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ