*सतना।* लगातार बढ़ते संक्रमण के कारण इंसानी जिंदगियों पर खतरा बढ़ा रहे कोरोना वायरस covid 19 के मंगलवार को सतना जिले में 4 नए मामले सामने आए हैं। इनमे से 3 पॉजिटिव केस सतना शहर के है जबकि उचेहरा क्षेत्र के एक युवक को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। इन चार नए मामलों के साथ सतना जिले में कोरोना के कुल पॉजिटिव केसों की संख्या लगभग 285 से भी अधिक हो गई है जबकि सतना शहर में एक्टिव केसों की तादाद बुलेटिन के आंकड़ों के अनुसार 45 तक पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में डिस्चार्ज किये गए 7 मरीजों के साथ अब तक जिले में 171 लोग ठीक होकर घर भी जा चुके हैं।
*जाना था army की भर्ती में लेकिन पॉजिटिव आ गई रिपोर्ट*
रीवा मेडिकल कालेज से मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में सिर्फ एक ही पॉजिटिव केस सामने आया है। रिपोर्ट में जिस 25 वर्षीय युवक को पॉजिटिव पाया गया है वह उचेहरा ब्लॉक के ग्राम कुलगढ़ी निवासी पटेल परिवार का सदस्य है। युवक मार्च के महीने में भोपाल से लौटा था लेकिन तब से वह कहीं और नही गया। अभी उसे आर्मी की भर्ती में बंगलुरू जाना था जहां उससे covid टेस्ट की रिपोर्ट भी मांगी गई थी। इसके लिये उसने 8 अगस्त को सेम्पलिंग कराई थी जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
*शहर के सिद्धार्थ नगर, टिकुरिया टोला, बजरहा टोला में 3 केस*
सतना शहर में कोरोना संक्रमण के 3 नए केस सामने आए हैं। जिला अस्पताल की ट्रू नॉट मशीन में हुई जांच में पॉजिटिव मिले इन 3 मरीजों में गुप्ता परिवार की 68 वर्षीया एक महिला टिकुरिया टोला क्षेत्र की रहने वाली हैं। उसका घर पार्षद निधि गोपाल गुप्ता के घर के पास है। उसे आइसोलेट किया गया है। एक अन्य 58 वर्षीया महिला सिद्धार्थ नगर क्षेत्र की निवासी है। बजरहा टोला में भी 40 वर्षीय एक पुरुष में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें इनकी पतासाजी और कांटेक्ट ट्रेसिंग के प्रयास ने जुट गई हैं।
*एक और कोरोना संदिग्ध जिला अस्पताल के icu से रेफर*
कोरोना मरीजों और संदिग्धों के मामले में पहले भी सामने आ चुके जिला अस्पताल में हुई लापरवाहियों के मामलों के बीच एक और कोरोना संदिग्ध को यहां से रेफर किये जाने की खबर है। खबरों के मुताबिक जिला अस्पताल के icu में मुस्लिम परिवार की एक महिला को भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा था, उसमे दिख रहे कोरोना के लक्षणों के कारण उसकी स्थिति भी संदिग्ध थी और हालत में सुधार भी नही हो रहा था लिहाजा उसे मंगलवार को रीवा रेफर कर दिया गया। अभी महिला की रिपोर्ट नही आई है लेकिन यदि वह पॉजिटिव निकलती है तो एक बार फिर जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आएगी और तमाम सवाल उठेंगे।
*पालिका बाजार व्यापारी संघ के मंत्री को हालत बिगड़ने पर ले जाया गया जबलपुर*
सिंधी कैम्प की मिरानी कॉलोनी में रहने वाले सिंधी समाज के व्यापारी युवक तथा पालिका बाजार व्यापारी संघ के मंत्री मनोहर सुगानी को भी कोरोना संक्रमण ने अपनी चपेट में लिया है। सुगानी की तबियत पिछले कई दिनों से खराब थी,उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी । दो दिन पहले उन्हें एम्बुलेंस से जबलपुर ले जाया गया। उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद जानकारी साझा करते हुए अपने परिचितों से जांच कराने,एहतियात बरतने की अपील की है।
0 टिप्पणियाँ