*सतना, (पंचायतीराज न्यूज)* एसपी रियाज इकबाल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तत्कालीन यातायात प्रभारी वर्षा सोनकर, सूबेदार रामदेवी राय व दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया है। मामला यातायात चालान में काटी गई रसीद के फर्जीवाड़े का बताया जाता है। प्राथमिक रूप से की गई जांच में पुलिसकर्मियों द्वारा धोखाधड़ी कर चालान रसीद में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जब यातायात थाने की कमान उप निरीक्षक वर्षा सोनकर के पास थी तो यह शिकायत आई थी कि 5000 हजार का चालान काटने के बाद आफिस कॉपी में धारा और राशि बदल दी गई। 5000 लेकर 500 की रसीद दर्शाई गई। इस तरह की और भी कई शिकायतें सामने आई थी। बताते हैं कि इस मामले की एसडीओपी मैहर ने जांच की और सब कुछ साफ-साफ बता दिया। मामला जब एसपी रियाज इकबाल के संज्ञान आया तो उन्होंने डीएसपी यातायात प्रभा किरण कीरो से इस मामले की पुनः जांच करवाई, जिसमें पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया। बताया जाता है कि यह तो सिर्फ एक बानगी है। इस तरह की और कई रसीद में भी हेरफेर किया गया है। एसपी रियाज इकबाल ने बताया कि चालान में दोनों अधिकारियों के हस्ताक्षर हैं और चालान के बाकी हिस्सों में आरक्षक की हैंडराइटिंग है। इस तरह से एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया। अब इस कार्यवाही के बाद अफसरों के पैरों तले जमीन खिसकी हुई है। सूत्र बताते हैं कि यातायात विभाग में इस तरह की हेरफेर वाला खेल कई जिलों में चल रहा है। असल में जो चालान काटा जाता है और उसके बाद जो ऑफिस कॉपी जमा की जाती है उसमें कई बार अंतर होता है। लेकिन वरिष्ठ अधिकारी इस मामले में ज्यादा ध्यान नहीं देते। सतना में हुई इस कार्रवाई के बाद संभाग के कई जिलों में इस तरह का हेरफेर हो सकता है।
0 टिप्पणियाँ