मारुति कार के साथ 8 पेटी गोवा शराब मडला पुलिस ने पकड़ी -शुभम शुक्ला की रिपोर्ट

*मारुति कार के साथ 8 पेटी गोवा शराब मडला पुलिस ने पकड़ी*
 *अवैध शराब परिवहन करने वाला आरोपी गिरफ्तार* 
                पुलिस अधीक्षक पन्ना  मयंक अवस्थी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  बी.के. एस परिहार के मार्गदर्शन में जिले में अवैध मादक पदार्थो की बिक्री एवं परिवहन पर रोक लगाने हेतु लगातार अभियान चलाकर अवैध परिवहन एवं बिक्री करने वाले अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाहियाँ की जा रही है । दिनांक 04 अगस्त 2020 को पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा थाना प्रभारी मडला को संदिग्ध व्यक्तियो एवं वाहन की चेकिंग हेतु आदेशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक पन्ना के आदेशानुसार थाना प्रभारी मडला उनिरीक्षक  अंजली उदैनिया द्वारा हमराही पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग लगाई गई। वाहन चेकिंग दौरान एक मारूति 800 वाहन पन्ना तरफ से आ रहा था। जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर MP 49 C 0203 था। उसे रोककर वाहन चालक का नाम पता पूँछने पर चालक द्वारा अपना नाम सनी उर्फ जिमी हामिद निवासी सोसायटी रोड देवेन्द्रनगर का होना बताया । वाहन संबंधी कागजात पूछे जाने पर उसके द्वारा एक नोटरी शपथ पत्र पेश किया गया। जिसमें उक्त मारूति 800 कार प्रवीन राय निवासी खजुराहो द्वारा जिमी हामिद निवासी सोसायटी रोड देवेन्द्रनगर को व्रिकय करना लेख था। पुलिस द्वारा गाडी की तलाशी लिये जाने की बात सुनकर सनी उर्फ जिमी हामिद पुलिस की तलाशी से बचने हेतु मौका पाकर पन्ना तरफ तेजी से वापस भाग गया । इस तरीके से वाहन चालक द्वारा गाडी भगाने पर मामला संदिग्ध प्रतीत होने से थाना प्रभारी मडला अंजलि उदेनिया द्वारा उक्त वाहन एवं वाहन चालक की तलाश हेतु हमराही स्टाफ को लेकर पन्ना तरफ रवाना हुई। जो मडला से 05 किमी की दूरी पर उक्त वाहन मारूति 800 MP 49 C 0203 रोड के किनारे सेफ्टी वाल से टकरा जाने  के कारण बंद खडा था एवं वाहन में चाबी लगी थी। वाहन  चालक गाडी को छोडकर भाग गया था । गाडी की तलाशी लिये जाने पर गाडी में एक प्लास्टिक की बोरी में 08 पेटी गोवा शराब रखी मिली । जिसे गवाहो के समक्ष जप्त किया जाकर आसपास में आरोपी की तलाश की गई जो नही मिला । आरोपी की पतारसी हेतु संभावित जगहो पर पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की गई एवं सायबर सेल पन्ना से मदद ली गई।  दिनांक 08/08/2020 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त व्यक्ति साइंस कॉलेज पन्ना के पास खडा है। मुखबिर सूचना के आधार पर थाना प्रभारी मडला तत्काल हमराही पुलिस बल को लेकर साइंस कॉलेज  के पास पन्ना पहुँची । पुलिस बल को देखकर उक्त व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया। उक्त व्यक्ति से पूँछताछ किये जाने पर उसके द्वारा अवैध शराब परिवहन करना बताया गया । आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पन्ना पेश किया गया । 
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मडला उनि अंजली उदैनिया, सउनि नरेश बागरी, प्रधान.आरक्षक विनोद कुमार भलावी, आरक्षक गोविन्द सिंह , शंकर प्रताप सिंह बुन्देला, अशोक रावत, कपिल अहिरवार, ईश्वरदयाल, पुष्पेन्द्र मौर्य,इन्दर सिंह , चन्द्रपाल , पुष्पेन्द्र पटेल , भागीरथ, राधेश पटेल, म0आर0 संगीता थाना देवेन्द्रनगर से आदित्य कुशवाहा, सत्यबीर सिंह एवं सायबर सेल पन्ना का सराहनीय योगदान रहा है । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ