आओ बनाएं मिट्टी के गणेश अभियान का शुभारंभ

आओ बनाएं मिट्टी के गणेश अभियान का शुभारंभ
------------------------------
नागौद, किंडरगार्टन प्ले स्कूल नागौद में ""आओ बनाये मिट्टी के गणेश, घर -घर विराजे मिट्टी के गणेश अभियान का शुभारंभ स्कूल डायरेक्टर राकेश कुमार सोनी द्वारा किया गया।  इस अभियान के तहत आपने बताया कि दो दिन बाद श्री गणेश घर घर मे विराजने वाले है। प्रति वर्ष की भांति एड वर्ष भी स्कूल में मिट्टी की गणेश प्रतिमा निर्माण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आपने कहा कि एक ओर देश एवम दुनियां में मानवता कोरोना के खिलाफ लड़ रही है,ऐसे में देश के प्रति हमारी ओर भी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। मिट्टी प्रकृति द्वारा दिये गए निःशुल्क उपहारों में से एक महत्वपूर्ण तत्व है एवम सबसे शुध्द है। इसलिये हमे मिट्टी से स्वनिर्मित गणेश प्रतिमा का निर्माण एवम पूजन करना चाहिये। मिट्टी हमारी पृथ्वी के पंच तत्वों में से एक प्रमुख तत्व है।यह सबसे पवित्र है,इससे इसके प्रति हमारी आस्था भी  बनी रहेगी। इसलिये आइये प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हम सब मिट्टी के गणेश अथवा इको फ्रेंडली तत्वों से बनी  गणेश प्रतिमा की ही स्थापना करें। यह प्रतिमा हमारे बच्चे बनाएंगे इससे बच्चों की ऊर्जा को सही दिशा मिलेगी एवम हम नई पीढ़ी तक एक सकारात्मक संदेश एवम संस्कार भी पहुचा पाएंगे।
स्कूल टीचर श्रीमती काजल सिंह ने ऑनलाइन गणेश प्रतिमा निर्माण का प्रशिक्षण दिया,इस अवसर पर श्रीमती कंचन तिवारी,अर्चना मिश्रा, राजदा बेगम,नम्रता सिंह,ख़ुशनुमा बानो, जागृति सिंह, जय सोनी,हिना मंसूरी, अम्बिका सिंह ने उनका सहयोग किया।इस अवसर पर श्रीमती काजल सिंह ने बताया कि मिट्टी की प्रतिमा एक ओर झा शुध्द एवम पर्यावरण के अनुकूल होती है तो वही विसर्जन के समय पानी मे शीघ्र घुलती भी है,अतः हमें इन प्रतिमाओं का विसर्जन भी अपने घर में ही किसी गमले अथवा कुण्ड में करना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ