राम मन्दिर शिला न्यास महतोत्व्व**कार सेवको का सम्मान कर भगवान श्री राम की पूजा अर्चना उत्सव मनाया*

देवास.टोंकखुर्द:
बीयूरोचीफ सुनील मालवीय 
*राम मन्दिर शिला न्यास महतोत्व्व*
*कार सेवको का सम्मान कर भगवान श्री राम की पूजा अर्चना उत्सव मनाया*
 नगर में श्री राम मंदिर का ऐतिहासिक भूमि पूजन का उत्सव मनाया। जिसमें 1992 में अयोध्या पहुंचे अंचल के ग्यारह कार सेवको का सम्मान साफा व पुष्प हारो ओर बालिका गीताना ने सभी का तिलक किया । संस्था गीताना मीडिया & सोलूशन  के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील मालवीय ओर टीम द्वारा  किया गया। जहां स्थानीय बस स्टैंड पर राम भक्तों ने भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या नगरी में श्री राम का ऐतिहासिक श्री राम मंदिर का शानदार भूमि पूजन को लेकर सर्वप्रथम श्री राम का भगवा ध्वज का सर्व समाज ने झंडे का सम्मान कर द्वीप प्रज्वलित कर पूजन पाठ किया।जहां जय श्रीराम जय श्रीराम का नारे के जय घोष के साथ किया एवं खुशी का महा उत्सव मनाया गया
 इस अवसर पर आतिशबाजी कर मिठाईयां बांटी गई। इस अवसर पर राम  भक्त जनों ने खुशी का उत्सव मनाया गया। साथ ही  इन कार सेवको का सम्मान हुआ
नाथू सिंह उस्ताद देवली, मोहन पहलवान, मोहन कमेठिया, नाथू सिंह झलाया, जगदीश माहेश्वरी, राजमल गुराडिया, नरेंद्र कारपेंटर अखिलेश व्यास, अंबाराम चौधरी आदि कार सेवक सन 1992 में अयोध्या पहुंचे जिनका सम्मान आज किया गया। जहां गोपाल चौधरी, विजेंद्र सिंह सेंधव, राम भरोसे सेठ, अर्जुन पटेल, इन्द्र सिंह गुर्जर, शेखर पटेल, विजय चौधरी आदि उपस्थित थे कार्यक्रम संचालन लाल सिंह पंवार ने किया  आभार संस्था के  M  D सुनील मालवीय ने माना।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ