सांसद डॉ. बिसेन की अध्य/क्षता में सम्पन्न हुई जिला स्त रीय सड़क सुरक्षा समिति बैठक
सड़कों पर घूमने एवं बैठने वाले पशुओं को गौशाला भेजा जायेगा
बालाघाट-सिवनी लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन की अध्यसक्षता में आज 17 अगस्तप 2020 को कलेक्ट्रे ट सभाकक्ष में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पहन्नब हुई । बैठक में कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी एवं जिला परिवहन अधिकारी अभिषेक गढ़पाल, राजस्वल अधिकारी, अन्य विभागों के जिला अधिकारी एवं बस एसोसिएशन, ट्रांसपोर्ट्स उपस्थित थे।
बैठक में सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन ने अधिकारियों को निर्देर्शित किया कि उन मवेशी मालिकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये जो अपने मवेशियों को सड़क पर छोड़ देते हैं और लोगों की जान जोखिम में डाल देते है। पशु मालिकों की लापरवाही के चलते सड़क पर चलने वाले लोगों की जान खतरे में नहीं डाली जा सकती है। सड़क पर घूमने, बैठने वाले मवेशियों को गौशालाओं में भेजने के निर्देश दिये गये, ताकि इससे दुर्घटनाएं न हो । सिवनी-बालाघाट मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हो गये हैं, इन गड्ढों को भरने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये । प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क जहां-जहां मुख्यी मार्ग से जुड़ती हैं, वहां पर मुख्यह मार्ग से 25 मीटर पहले स्पीाड ब्रेकर बनाने के निर्देश दिये । उन्हों ने चिन्हांंकित ब्लैक स्पाहट पर भी स्पीरड ब्रेकर बनाने के निर्देश दिये हैं । उन्होंहने कहा कि सड़कों के टर्निंग प्वाीईंट पर विजन सही नहीं है, सड़कों के टर्निंग प्वाईंट के आसपास की झाडि़यों को चिन्हित कर कटवाने के भी निर्देश दिये ।
बैठक में बालाघाट शहर से होकर भारी वाहन न गुजरे, इसके लिए गोंदिया-बालाघाट-सिवनी-कटंगी के लिए डेंजर रोड को अस्थामई बाई-पास बनाने की समिति ने सहमति जताई गई। सांसद डॉ बिसेन ने अधिकारियों से कहा कि समय-समय पर ट्रक ट्रैक्टर एवं बसों आदि चार पहिया वाहनों का फिटनेस चेकिंग करना अनिवार्य है । शहर के विभिन्न मार्गों से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जाना अति आवश्यक है वहीं यातायात एवं सुरक्षा की दृष्टि से लोगों को प्रशिक्षित करना भी आवश्यक है ।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बैठक में बताया कि ट्रांसपोर्ट एशोसिएशन के अनुरोध पर शहर में भारी माल वाहनों को नो इन्ट्री से मुक्त किया गया है । भविष्य् में परिस्थितियों के अनुरूप नो इन्ट्री लगायी जायेगी । श्री आर्य ने शहर की जल निकासी का समुचित और दूरगामी प्रबंधन कराने का आश्व सन दिया ।
0 टिप्पणियाँ