शास. महा. तिरोड़ी में अमृत महोत्सव अमृत वाटिका का निर्माण कर रोपण किये गये 75 पौधे।
पंचायतीराज न्यूज
तिरोड़ी-आजादी के अमृत महोत्सव एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय तिरोड़ी में दिनांक 15 जुलाई से 19 जुलाई 2023 तक अमृत वाटिका का निर्माण कर 75 पौधों का रोपण किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में सर्वप्रथम क्यारियों का निर्माण कर पौधा रोपण के लिए गड्डे किये गये, जिसमें नीम, पीपल, आम, जामुन, तुलसी, पारिजात, पलाश आदि विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ, विद्यार्थियों एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निशा मौर्या छात्रावास अधीक्षिका तिरोड़ी, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. नैनवती धारने, डॉ. रानी सोनी, डॉ. अश्विनी सातनकर, डॉ. आकांक्षा मेश्राम, डॉ. अरूण कुमार शिंदे, डॉ. योगेश सोनोने, डॉ. कुलदीप लखेरा, कविता क्षीरसागर, हितेश उके, अनंत कुमार साकेत, प्रदीप चौरे, सुरेश गिरि, विशाल दमाहे, दिलीप जामुड़कर, संजय यादव, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं महाविद्यालय के विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
तिरोड़ी से अमित जैन की खबर
0 टिप्पणियाँ