भाजपा युवा नेता सागर बिसेन का तूफानी दौरा।
पंचायतीराज न्यूज
तिरोड़ी=भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता सागर बिसेन द्वारा 10/7/2023 को कटंगी विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत ग्राम बोनकट्टा, बम्हनी, दिग्धा एव महकेपार में भाजपा कार्यकर्ता एवं अन्य ग्रामीणों से जनसंपर्क किया साथ ही सागर बिसेन द्वारा 20 जून को दिग्घा निवासी सविता बाई एव दिनेश वघाडे का रोड पर एक्सीडेंट हो गया था जिसमें सविता बाई की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी शोक संतप्त परिवार से मिलने पहुंचे एवं परिवार को सांत्वना दी तथा दिनेश वघाड़े को भंडारा के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था ज्ञात हो कि दिनेश वधाडे के सीने की 7 पसलियां टूट गई है करीब 1 सप्ताह तक इलाज चला उसके बाद आर्थिक परिस्थिति ठीक ना होने के कारण परिवार द्धारा आगे इलाज कराना संभव नहीं होने के कारण घर वापस ला लिया गया। इन्हें शासन द्वारा किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता नहीं मिलने के कारण बिसेन ने इनके इलाज के सारे कागजात लेकर मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता दिलवाए जाने हेतु प्रयास करने का आश्वासन दिया गया है इस दौरान उपसरपंच दिलीप गुप्ता, पामेंद्र पारधी, चंदन, रूपेंद्र डहरवाल, प्रकाश पारधी व अन्य लोग उपस्थित थे।
तिरोड़ी से अमित जैन की खबर
0 टिप्पणियाँ