रामपायली लड़की अपहरण कांड में थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग कांग्रेस ने की।
पंचायतीराज न्यूज।
ज्ञात हो की बालाघाट जिले के रामपायली में अनुसूचित जाति की लड़की के अपहरण में थाना प्रभारी सुनील बनोरिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं करने पर थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग कांग्रेस ने की है।
आज बालाघाट में हुई प्रेस वार्ता में श्री राजा सोनी कार्यवाहक अध्यक्ष ने कहा की ये घटना बहुत ही शर्मनाक है की एक गरीब लड़की का अपहरण हो रहा है। और उसकी रिपोर्ट लिखी नही जा रही है।
श्री राजा सोनी ने थाना प्रभारी सुनील बनोरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की है।
प्रेस वार्ता में श्री राजा सोनी, श्रीमती पुष्पा बिसेन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सम्राट सरस्वार ,भुरू पटेल, भीम फुलसूंघे, श्री नितिन भोज, श्री कैलाश साहू,श्रीमती अंजू जायसवाल,श्रीमती रानू राय उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ