थाना प्रभारी ने किया पत्रकार के साथ मारपीट।एक जुट हुए जिले के पूरे पत्रकार। पुलिस महानिरिक्षक को सौंपा ज्ञापन। थाना प्रभारी को तत्काल लाइन अटैच करने की मांग। मांग पूरी नहीं होने पर पूरे जिले के पत्रकार करेंगे घेराव ।पंचायतीराज

थाना प्रभारी  ने किया पत्रकार के साथ मारपीट।
एक जुट हुए जिले के पूरे पत्रकार। पुलिस महानिरिक्षक को सौंपा ज्ञापन।
पंचायतीराज 
थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से हटाने की पत्रकारों ने किया मांग।
ज्ञात हो की बालाघाट जिले के रामपायली ग्राम में 5 जुलाई को एक मामला सामने आए ।
जिसमे एक पत्रकार जो की स्वयं किसी मामले की शिकायत करने के लिए थाना प्रभारी के पास गए थे।
जिस पर दुश्मनी पूर्वक व्यवहार करते हुए थाना प्रभारी ने पत्रकार को लॉकअप में बंद कर उसके साथ मारपीट की ।
जिसका आज जिले के समस्त पत्रकारों ने भारी विरोध दर्ज किया।
सभी पत्रकारों ने कहा की यदि थाना प्रभारी को नहीं हटाया जाता। तो दो दिन बाद पूरे जिले के पत्रकार  धरना प्रदर्शन कर सकते है। 
आज सभी पत्रकारों ने पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय सिंह जी को पुलिस महा निदेशक के नाम को ज्ञापन सौंपा गया। 
इस ज्ञापन कार्यक्रम में पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री राकेश सिंगारे जी, श्री प्रकाश दुबे जी,श्री अनिल नामदेव जी, श्री भास्कर भारद्वाज, श्री राज कोमल बिसेन, श्री आशीष मिश्रा,श्री अजय ढोक,श्री मुकेश भट्ट, श्री निकेश चंदेले,श्री फिरोज खान,श्री सुनील चीले, शैलेंद्र मेश्राम, विजय चौधरी, विजय मिश्रा, श्री प्रताप गेडाम,श्री प्रहलाद गजभिए,
आदि सभी पत्रकार साथी उपस्थित रहे। 
यदि थाने प्रभारी को तत्काल नही हटाया जाता है। तो जिले सहित पूरे प्रदेश के पत्रकार साथी मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ