कृष्ण जन्माष्टमी पर निकाली जाएगी यदुवंशियों की बाइक रैली।पंचायतीराज न्यूज।

कृष्णजन्माष्टमी पर निकाली जाएगी यदुवंशियों की बाइक रैली।
पंचायतीराज न्यूज।

यादव समाज हर्षोल्लास से मनाएगा जन्माष्टी पर्व
बैठक कर कार्यक्रम की बनाई गई रूपरेखा
पदाधिकारियों को सौंपी गई कार्यक्रम की जिम्मेदारी
बालाघाट. यादव समाज इस वर्ष भी अपने ईष्ट भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव भव्य तरीके से धूमधाम से मनाएगा। जन्माष्ठी को लेकर कार्यक्रम की तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में 23 जुलाई को शहर की बस स्टैंड स्थित धर्मशाला में अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के पदाधिकारियों की बैठक रखी गई थी।
बैठक में अतिथि के रूप में समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष अमृत लाल यादव, वर्तमान जिलाध्यक्ष गुलाब यादव के अलावा कुसुम यादव और युवा अध्यक्ष मतेश यादव उपस्थित रहे।
इनकी मौजूदगी में जन्माष्टी पर्व पर बाइक रैली, प्रतिमा स्थापित, पूजन अर्चन, रात्रि जागरूक के अलावा भजन कीर्तन और विसर्जन तक की रूपरेखा तैयार की गई। वहीं कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारियों को सौंपी भी सौंपी गई। जिसमें विक्की यादव को कार्यक्रम अध्यक्ष बनाया है। जिनके नेतृत्व में सभी कार्यक्रम संपन्न कराए जाएंगा। इसी तरह मुकेश यादव को उपाध्यक्ष, देवेन्द्र यादव को कोषाध्यक्ष व सदस्यों में पंकज यादव, शैलेन्द्र यादव, सागर यादव, पुनीत यादव, शंभु यादव, सतीष यादव, राजू यादव, देवेन्द्र यादव, मनोहर यादव व शिवदयाल यादव को शामिल किया गया है।
यह रहे उपस्थित
बैठक में वरिष्ठों के अलावा कुसुम यादव, सविता यादव, राधा यादव, नीतूृ यादव, अंजली यादव, करीना यादव, कपिल यादव, शुभम यादव, शैलेन्द्र यादव, धीरज यादव सहित अन्य यादव समाज के लोग उपस्थित रहे। बैठक के दौरान समाज के जिला और नगर की नई कार्यकारिणी को लेकर भी विचार मंथन किया गया। शीघ्र ही पदाधिकारियों के नाम घोषित किए जाने की बात कही गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ