दबे पांव बड़ता जनाधार छुपे रुस्तम ।
।ये है मैहर विधानसभा के आप नेता श्री विष्णुनाथ पाण्डेय जी।
पंचायतीराज न्यूज
👉 सतना जिले के मैहर विधानसभा मैं एक अलग छाप छोड़ रहे श्री पाण्डेय जी पूर्व में भारतीय जनता पार्टी में भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य रहते हुए जमीनी स्तर की राजनीति में जबरदस्त कार्य किया भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा व विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने में निरंतर कार्यरत रहे पार्टी के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गांव गांव जाकर बूथ वा पोलिंग कमेटी को मजबूत बनाने का कार्य जो पार्टी ने दिया उसे बड़े ही कार्यकुशलता एवं दक्षता के साथ पूर्ण किया परंतु श्री पाण्डेय जी ने हमेशा हि हर समाज के लिए जिया हर समाज के सुख दुःख में साथ खड़े रहें उन्होंने जिस तरह पार्टी के लिए काम किया परतु पार्टी के अंदर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने ही श्री पाण्डेय जी के द्वारा किए गए कार्यों की अनदेखी करते हुए उन्हें जो सम्मान मिलना चाहिए था वह ना मिलने के कारण उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को त्यागपत्र देकर आम आदमी पार्टी की शिक्षा एवं स्वास्थ्य की क्रांति से प्रभावित होकर मार्च 2023 को आप पार्टी की सदस्यता लेकर पुनः मैहर विधानसभा के अंतर्गत गांव गांव शहर के वार्डो का दौरा किया राजनीति में दो तरह के लोग होते हैं । एक होते हैं जो कम संसाधन के बाद भी निरंतर अपनी विचारधारा के प्रति समर्पित होकर जन सेवा एवं पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने में जुटे रहते हैं । वही दूसरी तरफ बिना जमीनी कार्य किए ही अति महत्वाकांक्षा पाले कुछ लोग पार्टी के कर्णधार भी बताते हैं आज मैहर विधानसभा में देखने को मिल रहा है कि जब से श्री पाण्डेय जी ने भाजपा को छोड़ आप में शामिल हुए तबसे आम आदमी पार्टी की चर्चा गांव गांव में होने लगी और आज आम आदमी पार्टी बड़ी मजबूती के साथ विधानसभा मैहर मैं चुनाव लड़ने के लिए मुस्तैद है एक एक आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि आज आम आदमी पार्टी के नेता श्री विष्णुनाथ पाण्डेय जी का नाम मैहर विधानसभा क्षेत्र में बड़ी तेजी से उभरा है । श्री पाण्डेय जी आम जनता के सर्व समाज को आकर्षित कर रहे है । उनकी बेदाग छवि को आम जनता पसंद करती हैं, वहीं उनके कोई ऐसे काम धंधा नहीं है जिससे उन्हें सत्ता पक्ष के आगे झुकना पड़े। *दबे पांव और बड़ता जनाधार छुपे रुस्तम का नाम है मैहर से आप नेता भाई विष्णुनाथ पाण्डेय जी का ।*
0 टिप्पणियाँ