नगर के विकास में नहीं होगी धन की कमी----गौरीशंकर बिसेन
गौरीशंकर बिसेन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालबर्रा का किया निरीक्षण।
पंचायतीराज न्यूज
मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग व विधायक गौरीशंकर बिसेन ने आज 24 जुलाई को प्रातः 7 बजे परस्यासाव सेवईवार थोक सब्जी मंडी ईतवारी गंज पहुँचे जहां निर्माण कार्यों का जायजा लिया। आयोग अध्यक्ष ने बताया कि 6.5 करोड़ की लागत से ईतवारी बाजार का विकास किया जायेगा, जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज जैविक प्राकृतिक कृषि उपज मंडी में वार्ड क्रमांक 6 में 70 लाख की लागत से बड़ा डोम बनेगा, जिसमें आने वाले लोगों को बरसात के दिनों में सहूलियत होगी। कार्य का प्राकलन तैयार कर निविदा स्वीकृत की जा चुकी है, जिसका निर्माण ओम श्री माँ कंस्ट्रक्शन कंपनी सक्षम इंजीनियर से परामर्श उपरांत प्रारंभ करेंगी । इसी तरह थोक सब्जी मंडी में आने वाले वाहनों के लिए आरसीसी पार्किंग जोन बनाया जाएगा। मंडी के सौंदर्यीकरण के लिये सीसी सड़क और पक्की नाली का निर्माण किया जाएगा जिसकी लागत 1.67 करोड़ है। उपरोक्त सभी कार्यों का टेंडर होना शेष है ।
इसी तरह विधायक बिसेन ने बताया कि ग्राम पंचायत भटेरा अन्तर्गत आने वाले श्रीरामचन्द्र मिशन आश्रम पहुँच मार्ग को भी जल्द ही बनाया जाएगा, जिसके लिये मौके पर मौजूद लोक निर्माण विभाग के एस.डी.ओ. श्री धुवारे को प्राकलन तैयार करने के निर्देश दिये हैं।
विधायक बिसेन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण
सोमवार को विधायक बिसेन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालबर्रा में आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान विधायक बिसेन ने अस्पताल के डिलेवरी वार्ड, ओ.टी. कक्ष, शव विच्छेदन गृह का निरीक्षण किया तथा मरीजो से भेंट कर उनका स्वास्थ्य लाभ जाना। बैठक में खण्ड चिकित्सा अधिकारी द्वारा पोस्टमार्टम कक्ष पहुंच मार्ग निर्माण, विगत दिनो पूर्व आगजनी में स्टोर रूम जल गया था, जिससके निर्माण, मरम्मत, वाहन पार्किंग एवं पेयजल व्यवस्था, शव विच्छेदन के सामने नवीन गेट निर्माण की समस्या से अवगत कराया। विधायक बिसेन ने सभी कार्यों का जल्द प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिये।
इस दौरान टी.बी.रोग उन्मूलन में ब्लाक कार्डीनेटर पूजा सोनी द्वारा सराहनीय कार्य करने पर प्रदेश में स्थान प्राप्त किया है, जिन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ मनोज पाण्डेय, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, अनुविभागीय दण्डाधिकारी कामिनी ठाकुर, योगेष लिल्हारे, जिला पंचायत सभापति झामसिंह नागेष्वर, श्रीमती अनिता अग्रवाल, प्रसन्न अवधिया, देवेन्द्र करमेले, गुलषन नागेष्वर, अरूण कुमार गौतम, सहित अन्य लोग उपस्थित थे। तदोपरांत विधायक बिसेन द्वारा 25 जून से बालाघाट जिले में निकलने वाले संत शिरोमणि रविदास जी की समरसता यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक ली ।
0 टिप्पणियाँ