बिजली विभाग की घोर लापरवाही से परेशान किसान एंव आम जनता।बारिश के दिनों मे भी अघोषित बिजली कटौती*।हर घर मे इनवर्टर देने की मांग।।'पठार संघर्ष समिति' के नेतृत्व मे कभी भी हो सकता है उग्र आंदोलन।पंचायतीराज न्यूज।

बिजली विभाग की घोर लापरवाही से परेशान किसान एंव आम जनता।

बारिश के दिनों मे भी अघोषित बिजली कटौती*
।हर घर मे इनवर्टर देने की मांग।

।'पठार संघर्ष समिति' के नेतृत्व मे कभी भी हो सकता है उग्र आंदोलन।
पंचायतीराज न्यूज।
 तिरोड़ी-पठार क्षेत्र मे बिजली विभाग के अधिकारी एंव कर्मचारियों द्वारा अपनी मनमानी कर आम जनता एंव किसानों को लगातार परेशान किया जा रहा हैं, जहां दिन मे सुकून है ना रातों में चैन,जब चाहे तब अपनी मनमर्जी से बिजली काटकर जनता के बिच आक्रोश फैलाने का जानबुझकर प्रयास किया जा रहा है,जिसको लेकर कभी भी उग्र रुप मे आंदोलन करने की बात को नकारा नही जा सकता।
आज बारिश के दिनों मे इस देश का बेचारा अन्नदाता किसान दिनभर कृषी कार्य मे व्यस्त रहता है और रात मे सुकून की निंद लेना चाहता है तो रातभर बिजली गायब रहने के कारण चैन की नींद भी नही ले सकता,उपर से बिजली गुल रहने के कारण मच्छर एंव अन्य किटक काट काटकर बेहाल कर देते है, जिससे बिमार होने का डर लगातार सताते रहता है। और तो और लाईट नही होने के कारण सर्पदंश की घटनायें भी लगातार घटित हो रही है,जिसमें किसी की भी जान जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?
दिन मे मेंटनेंस के नाम पर लगातार बिजली काटी जाती है,जिसमें कभी भी बिजली विभाग के अधिकारी एंव कर्मचारियों से बात करो तो कभी झंपर गायब,कभी इंसुलेटर ब्रस्ट, कभी 33 केवी फाल्ट ऐसे अनगिनत बहाने बनाने का प्रयास किया जाता है।जब दिन भर मेंटनेंस का कार्य किया जाता है तो रातभर बिजली गायब रहने का कोई औचित्य नही रहता,जब इस विभाग के अधिकारीयों को फोन लगाकर पूछां जाता है तो बड़े मुश्किल से फोन उठाकर सिर्फ लाईन फाल्ट होने का कारण बताया जाता है।अभी बरसात मे धान रोपाई का कार्य जोरों-शोरों पर चल रहा है, जिसमें खेती मे भी पानी की आवश्यकता लगातार पड़ रही है,जिसमे बिजली नही मिलने के कारण कृषि कार्य प्रभावित हो रहे है।
एक ओर सरकार कहती है की हम आम जनता एंव किसानों को 24 घंटे लगातार बिजली देनें मे तत्पर है,तो कथनी और करनी मे काफी अंतर होता है।अब ऐसे मे शासन द्वारा हर किसानो को घरेलू बिजली की परेशानी से निजात दिलाने हेतू घर-घर बिजली इनवर्टर प्रदान करना चाहिए, क्योंकि शासन द्वारा आम जनता को रिझाने के लिए सैकड़ों घोषणाएं एंव योजनाएं अमल मे लायी जा रही है,तो हर घर मे शासन की योजना से इनवर्टर क्यों नहीं?
पठार क्षेत्र मे काफी दिनों से कोई आंदोलन नही हुआ है,जिसके लिए किसान बंधू एंव आम जनता इंतजार मे है की बिजली विभाग की ऐसे ही अपनी मनमर्जी चलायेगा तो उसके खिलाफ 'पठार संघर्ष समिति' के तत्वाधान मे कभी भी उग्र आंदोलन खड़ा हो सकता है।
तिरोड़ी से अमित जैन की खबर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ