शा. महा. तिरोड़ी में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन।पंचायतीराज न्यूज

शा. महा. तिरोड़ी में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
पंचायतीराज न्यूज 
तिरोड़ी-राष्‍ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत महाविद्यालय में समस्‍त छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत, आपदा प्रबंधन में क्षमता वृद्धि के संबंध में अवगत कराया गया एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन से होने वाले नुकसान, इनसे किस तरह से बचा जा सकता है, दूसरों की किस प्रकार से सहायता की जा सकती है। इस पर संक्षेप में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. नैनवती धारने ने अपने विचार व्‍यक्‍त किये। डॉ. रानी सोनी द्वारा भी आपदा प्रबंधन को लेकर अपने विचार व्‍यक्‍त किये गये। इस कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन के बारे में अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में मुख्‍य वक्‍ता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. नैनवती धारने, डॉ. रानी सोनी, डॉ. अश्‍विनी सातनकर, डॉ. आकांक्षा मेश्राम, डॉ. अरूण कुमार शिंदे, डॉ. योगेश सोनोने, डॉ. कुलदीप लखेरा, कविता क्षीरसागर, हितेश उके, अनंत कुमार साकेत, प्रदीप चौरे, सुरेश गिरि, विशाल दमाहे, दिलीप जामुड़कर, संजय यादव, राष्‍ट्रीय सेवा योजना के स्‍वयंसेवक एवं महाविद्यालय के विद्यार्थीगण उपस्‍थित रहे।
तिरोड़ी से अमित जैन की खबर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ