कांग्रेस विधायक दल की बैठक:महाकाल लोक, सतपुड़ा अग्निकांड और आदिवासी मामले को उठाएगी कांग्रेस।
पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत ने कहा कि बैठक में इस बात पर सहमति बनी है कि उज्जैन में हुए महाकाल लोक घोटाले, सतपुड़ा भवन में लगी आग और हाल ही में सीधी में आदिवासी युवक के साथ हुए अत्याचार जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा। प्रदेश की जनता महंगाई, बेरोजगारी और कुशासन से त्रस्त है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिर्फ झूठे वादे करते हैं और जनता की आकांक्षाओं पर यह सरकार पूरी तरह विफल रही है।
पांच दिन तक चलने वाले सत्र के दौरान भ्रष्टाचार, आदिवासी अत्याचार और प्रदेश पर बढ़ते जा रहे कर्ज का मामला प्रमुखता से उठाया जाएगा। विधानसभा सत्र में अनुपूरक बजट आने के सवाल पर भनोत ने कहा कि यह बजट जनता के कल्याण के लिए नहीं आ रहा है अनुपूरक बजट इसलिए आ रहा है कि शिवराज सरकार 50 परसेंट एडवांस कमीशन ले सके।
पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि सदन में भाजपा सरकार को घेंरेंगे। अमित शाह आ रहे हैं उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। प्रदेश में ऐसा कोई वर्ग नहीं है जो भाजपा सरकार के कुशासन से त्रस्त न हो। दलित और आदिवासियों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।
मतदाता सूची के पुनरीक्षण पर चर्चा
बैठक के पूर्व मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए तकनीकी समिति की बैठक हुई। इस दौरान टेक्निकल कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र जोशी ने टेक्निकल टीम के सदस्य विधायकों को बूथ लेवल एजेंट्स के साथ ही बूथ प्रबंधन और चुनावी रणनीति को लेकर जानकारी दी।
विधानसभा अध्यक्ष ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। बैठक में संसदीय कार्यमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा मौजूद थे। विधानसभा सत्र के दौरान विधायकों ने 1642 प्रश्नों की सूचनाएं दी हैं। 185 ध्यानाकर्षण, 22 स्थगन प्रस्ताव, 17 शून्यकाल, तथा नियम 139 के तहत चर्चा के लिए एक सूचना प्राप्त हुई है।
0 टिप्पणियाँ