रायपुर पतंजलि मेगा स्टोर सुंदर नगर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया आजादी का 77 वा स्वतंत्रता दिवस।पंचायतीराज न्यूज

रायपुर  पतंजलि मेगा स्टोर सुंदर नगर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया आजादी का 77 वा स्वतंत्रता दिवस।
पंचायतीराज न्यूज 
पूरे देश में जहां पर आजादी के 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर देश प्रदेश गांव घरों में एवं सरकारी संस्थानों के साथ-साथ प्राइवेट फर्म दुकानदारों स्टोरों में विधिवत आजादी मै शहीद हुए वीर शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई एवं भारत मां के जयकारे कर माल्यार्पण के साथ साथ पुष्पांजलि भी अर्पित की गई इसी क्रम में रायपुर के सबसे बड़े पतंजलि मेगा मार्ट सुंदर नगर पोद्दार एंड कंपनी के डायरेक्टर श्री घनश्याम पोद्दार जी एवं संजीव पोद्दार जी साथ ही  बेटे अभिषेक पोद्दार जी के द्वारा अपने पतंजलि मेगा मार्ट मैं पूरे मार्ट को तिरंगे के रंगों से सजाया गया वही मार्ट में उपस्थित सभी ग्राहकों को भी मीठा प्रसादी का वितरण किया गया साथी पतंजलि मेगा मार्ट पर कार्य करने वाले सभी समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे पंचायती राज न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर से संभाग प्रतिनिधि पंचायती राज न्यूज़ धर्मेंद्र कुमार यादव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ