बचेली ! सर्व आदिवासी समाज बचेली द्वारा 9 अगस्त, बुधवार को विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस दौरान अपनी पारंपरिक नृत्य करते हुए आदिवासी संस्कृति की झलक के साथ रैली निकाली गई। मंगल भवन से शुरू होकर अस्पताल चैक, राजीव गांधी चैक, गेस्ट हाउस, गुरूघासीदास चैक होते हुए बस स्टैंड, मुख्य मार्ग हनुमान मंदिर, सुभाषनगर होते हुए वापस मंगल भवन में रैली का समापन हुआ।
इससे पूर्व समाज ने अपने आदिवास नेता व क्रांतिकारियो को नमन किया। मणिपुर घटना, समान नागरिक संहिता एवं वन सरंक्षण संशोधन विधेयक के का विरोध करते हुए आक्रोश रैली निकाली गई!
पालिका बस स्टेंड में शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते नमन किया। इस रैली में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोगो की मौजूदगी रही। रैली के दौरान सुरक्षा को लेकर बचेली थाना प्रभारी गोविंद यादव अपने दलबल के साथ मौजूद रहे।
बचेली से मोहम्मद फिरोज की रिपोर्ट!
0 टिप्पणियाँ