मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत हुआ पौधारोपण।जीवन के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी-सागर बिसेन। पंचायतीराज न्यूज

मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत हुआ पौधारोपण।जीवन के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी-सागर बिसेन। पंचायतीराज न्यूज 
तिरोड़ी-'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के तहत ग्राम पंचायत येरवाघाट के आंगनवाड़ी प्राथमिक शाला एव राशन दुकान के सामने वृक्षारोपण किया गया इस अभियान के तहत प्रत्येक पंचायत में स्मारक की स्थापना की जाएगी। स्मारक स्थल पर पंच प्राण की शपथ दिलायी जाएगी। शपथ उपरांत सेल्फी पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। अभियान के अन्तर्गत वसुधा वंदन, अमृत सरोवरों के आसपास जहां भी संभव हो, या उपलब्ध सरोवर या पंचायत कार्यालयों, विद्यालयों, महाविद्यालय आदि जैसे उपयुक्त सार्वजनिक स्थानों के आसपास पौधरोपण किया जाएगा।
इस मौके पर कर्तव्य पर रहते हुए अपने जीवन का बलिदान देने वाले वीरों, स्वतंत्रता सेनानियों, सेवानिवृत्त रक्षाकर्मी, सीआपीएफ और राज्य पुलिसकर्मियों का सम्मान जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाएगा। नौ से 15 अगस्त तक ग्रामीण व 16 से 20 अगस्त तक शहरी क्षेत्र में कार्यक्रम होगा। जिले के समस्त ग्रामों से मिट्टी विकासखंड स्तर पर कलश में एकत्रित कर 27 से 30 अगस्त को दिल्ली में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में भेजी जाएगी। ग्राम पंचायत येरवाघाट में आयोजित  वृक्षारोपण कार्यक्रम में  समाजसेवी एवं भाजपा नेता सागर बिसेन, फुलेंद्र डहारे, संतोष लिल्हारे,
कंकरलाल मसकरे, पुनाजी लिल्हारे, तुलाराम कोहरे,तुलाराम मसकरे,अशोक, देवरस,देवेंद्र, राजकुमार, बिहारीलाल बसिने, नेतलाल, भूमेश, सुमन, रेखलाल,
लक्ष्मण, गणेश प्रसाद, राजकुमार, भेजनलाल, जी. बी. गौतम, सुनीता पटले, नम्रेश्वरी लिल्हारे, सुनीता भैरम गणमान्य नागरिक एव जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
तिरोड़ी से अमित जैन की खबर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ