हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्कूली छात्र छात्राओं ने निकाली रैली।पंचायतीराज न्यूज

हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्कूली छात्र छात्राओं ने निकाली रैली।
पंचायतीराज न्यूज 
 कंटंगी क्षेत्र अंतर्गत एकीकृत संकुलशाला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जराहमोहगांव में शनिवार को हर घर तिरंगा अभियान एवं ग्राम स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पालक शिक्षक संघ एवं ग्रामीण जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में एक आवश्यक बैठक रखी गई/बैठक में कहा गया कि-विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी देश में 13 से 15 तक हर घर तिरंगा अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है/अभियान का मुख्य उद्देश्य देशवासियों को अपने घर में राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रेरित कर जनसामान्य में देशभक्ति की भावना जागृत करना है/साथ ही एकीकृत संकुल शाला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जराहमोहगांव में सभी शासकीय अशासकीय शालाओं का कार्यक्रम सामूहिक रूप से एक साथ करने का विचार विमर्श किया गया जिसमें प्रत्येक संस्था से दो-दो कार्यक्रम रखने के दिशा निर्देश दिए गए/तत्पश्चात हर घर तिरंगा अभियान की रैली गांव भ्रमण हेतु स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा निकाली गई और आम नागरिकों को जोड़ने के लिए रैली के माध्यम से नागरिकों को अभियान अवधि 13 से 15 अगस्त तक अपने निजी प्रतिष्ठानों संस्थाओं तथा घरों में ध्वज लगाने के लिए प्रेरित किया गया/साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव काल कार्यक्रम के अवसर पर ग्राम पंचायत जराहमोहगांव मैं मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के  तहत पंचायत में ध्वजारोहण कर सामुदायिक भवन में 75 विभिन्न प्रजातियों के पौधों का वृक्षारोपण किया गया इस दौरान सरपंच योगेश डोगरे जनपद सदस्य राजेश्वरी शारदा डहरवाल  सचिव भोजराज   पोरगडे संकुल प्राचार्य   यु एस परते दिलीप चौहान एस  सी चौधरी शिक्षक विलास बिसेन प्रधान पाठक जगन्नाथ मंडावी श्रीमती वंदना मेश्राम फागेश्वर मात्रे ढालसिंह मरठे श्रीमती कल्पना मरठे पत्रकार छबिकुमार मरठे सभी पंचगण ग्राम वासी पलक अभिभावकों की उपस्थिति रही/

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ