महाविद्यालय के विकास की दिशा में जनभागीदारी समिति द्वारा अनेकों निर्णय पारित।
पंचायतीराज न्यूज।
स्थानीय राजा भोज शासकीय महाविद्यालय कटंगी जिला बालाघाट में दिनांक 04.08.2023 को जनभागीदारी समिति की बैठक आहूत की गई। जनभागीदारी अध्यक्ष माननीय श्री गौरव सिंह पारधी द्वारा सर्वप्रथम महाविद्यालय के छात्रों का विकास किन आधारभूत बिंदुओं पर किया जा सकता है। इस पर सभी सदस्यों से गहन चर्चा की गई। चर्चा उपरांत कटंगी महाविद्यालय ग्रामीण अंचल का एकमात्र कॉलेज है। जहां पर दूर-दूर से बच्चे अध्ययन करने आते हैं। यहां पर स्ववित्तीय आधार पर स्नातक स्तर पर नवीन पाठ्यक्रम में इतिहास, संस्कृत व योगा में सर्टिफिकेट कोर्स व महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर पास छात्रों के लिए स्नातकोत्तर स्तर पर हिंदी, अंग्रेजी और और एम कॉम स्ववित्तीय आधार पर प्रारंभ करने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। भीतरी भाग प्रांगण में स्थित कुआं क्षतिग्रस्त होने से उसे बंद किए जाने का निर्णय लिया गया ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना घटित ना हो सके। प्रतिवर्ष छात्रों की संख्या वृद्धि होने पर उनकी साइकिल, मोटरसाइकिल रखने हेतु नवीन साइकिल स्टैंड निर्माण हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। अग्निशामक उपकरणों (फायर फाइटिंग) की प्राप्ति हेतु विभाग का ध्यान इंगित किया जाए ऐसा समिति द्वारा दिशा निर्देश दिए गए।
पूर्व में जनभागीदारी समिति की बैठक 09.05.2023 को पारित निर्णयों पर चर्चा की गई। जिसमे छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए जनभागीदारी से चल रहे सभी पाठ्यक्रम की पुस्तके छात्र छात्राओं को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया और बोटैनिकल गार्डन की सुरक्षा तथा मैदान में लगे पेड़ पौधों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख्य द्वार पर कॉउ कैचर का निर्माण कार्य कराया जायेगा, और माधविधालय के भीतरी भाग में स्वामी विवेकानंद व राजा भोज की मूर्ति लगाने संबंधी कार्य प्रगति की दिशा में निर्णय लिए गए। उपस्थित सदस्य सी एम राइस उत्कृष्ट विद्यालय कटंगी के प्राचार्य श्री यतीन्द्र अग्रवाल, श्री टेलेंद्र वाघमारे, श्री संकेत तिवारी, श्री वैभव गुप्ता, श्री विशाल कोठारी, कुं. हीना मानकर, श्री धर्मेंद्र, श्री अवलेश पारधी , विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष की योगेंद्र जी ठाकुर, श्री कामराज देशमुख, श्री संदीप शर्मा एवं पीएचई विभाग से श्री जामुनपाने जी द्वारा चर्चा में दिए गए सुझावों का स्वागत किया गया। महाविद्यालय स्टाफ में प्रभारी प्राचार्य अनिल शेंडे के द्वारा समिति की बैठक की औपचारिक शुरुआत की गई। अंत में सहायक प्राध्यापिका डॉ कुसुमलता उईके द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
0 टिप्पणियाँ