रोटरी ने दी बालाघाट को एसी एम्बुलेंस की सौगात,। कलेक्टर, एसपी और नपाध्यक्ष ने लोकार्पण, इंस्टालेशन सेरेमनी में क्लब पदाधिकारियों ने ली सेवा की शपथ।पंचायतीराज न्यूज

रोटरी ने दी बालाघाट को एसी एम्बुलेंस की सौगात,।
 कलेक्टर, एसपी और नपाध्यक्ष ने लोकार्पण, इंस्टालेशन सेरेमनी में क्लब पदाधिकारियों ने ली सेवा की शपथ।पंचायतीराज न्यूज 
बालाघाट। गत 27 अगस्त को जिले की सामाजिक सेवा में अग्रणी संस्था रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट रॉयल की इंस्टालेशन सेरेमनी का आयोजन, नगर के एक निजी हॉटल में किया गया था। सायंकाल 07 बजे से प्रारंभ हुई इंस्टालेशन सेरेमनी से पूर्व, बालाघाट को क्लब ने दान की गई एसी एम्बुलेंस का लोकार्पण अतिथि कलेक्टर मृणाल मीणा, पुलिस अधीक्षक नगेन्द्र सिंह, नपाध्यक्ष भारती ठाकुर, डिस्ट्रिक्ट रोटरी फाउंडेशन चेयर 2022-25 रोटे. रंजीतसिंह सैनी, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2025-26 रोटे. अमित जायसवाल, एसडीएम गोपाल सोनी, पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी, क्लब मेंटर कमलजीतसिंघ छाबड़ा, क्लब अध्यक्ष रोटे. पुरूषोत्तम चावला,सचिव रोटे. संदीप असाटी और कोषाध्यक्ष रोटे. मुकुल राठौर के मौजूदगी में किया गया। 
जिले की जनता के लिए, क्लब ने दान की एसी एम्बुलेंस के लोकार्पण कार्यक्रम के बाद इंस्टालेशन सेरेमनी में क्लब अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष, पदाधिकारियों और सदस्यांे को सेवा की शपथ दिलाई और उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया। जिसके बाद अतिथियों ने अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष को कॉलर पहनाया गया और सचिव को क्लब का चार्टर सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथि कलेक्टर मृणाल मीणा ने जनता की सेवा के लिए क्लब की ओर से लोकार्पित की गई एसी एम्बुलेंस सेवा की सराहना करते हुए कहा कि सेवा क्षेत्र में सामाजिक संगठन की महती भूमिका होती है, हमें उम्मीद है कि संगठन का सहयोग प्रशासन को मिलेगा और संगठन को भी प्रशासन हरसंभव सहयोग करेंगा। कलेक्टर मीणा ने समाज के पिछड़े तबके के उत्थान और विकास को लेकर संगठन से आदिवासी क्षेत्र बैहर और बिरसा के किसी एक गांव को गोद लेकर उसके डेवलपमेंट की दिशा में प्रयास करने की भी बात कही। 
पुलिस अधीक्षक नगेन्द्रसिंह ने कहा कि सेवाभाव से क्लब द्वारा प्रारंभ की गई एसी एम्बुलेंस की सेवा से निश्चित ही पीड़ित को सहायता मिलेगी। जिसके लिए क्लब बधाई का पात्र है। उन्होंने क्लब को आश्वस्त किया कि जब भी पुलिस सहयोग की आवश्यकता होगी, पुलिस आपके सेवा में सुरक्षा के लिए उपलब्ध रहेगी।
क्लब मेंटर कमलजीत सिंघ छाबड़ा ने बताया कि यह रोटरी क्लब के इतिहास में पहली बार है कि किसी क्लब के गठन और उसके प्रथम कार्यकाल में ही सेवा की कोई सौगात एसी एम्बुलंेस के रूप में दी गई है। सेवा करने का मन में जज्बा था। जिसके लिए मैने रोटरी को चुना और उसके माध्यम से सेवा कार्य किए जा रहे है, उन्होंने अपने साथियों को हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि वह सेवा के कार्य आगे बढ़कर करते रहे।
रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट रॉयल अध्यक्ष रोटे. पुरूषोत्तम चावला ने किसी भी क्लब के प्रथम कार्यकाल में ही एसी एम्बुलेंस जैसी सेवा को जिले की जनता को देने के लिए अपने सभी साथियों का कृतज्ञतापूर्वक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्लब के माध्यम से उन्हें सेवा करने का अवसर मिला है, मेरा प्रयास होगा कि सेवा कार्यो से वह क्लब को नई उंचाईयो तक लेकर जाए। क्लब सचिव रोटे. संदीप असाटी ने सभी अतिथियो का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन पूर्व अध्यक्ष रोटे. सीए बलजीत सिंघ छाबड़ा ने किया। 
कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब ऑफ रॉयल बालाघाट ने जिले की सामाजिक, स्वयंसेवी संस्थाओ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 
इस दौरान नए सदस्य रोटे. राजा सोनी, अरविंद अग्निहोत्री, अशोक जैन, राजेश गांधी, रवि सचदेव ने क्लब की सदस्यता ली और उन्हें सदस्यता प्रमाण पत्र और पिन प्रदान की गई। कार्यक्रम में पुरषोत्तम चावला, संदीप असाटी, मुकुल राठौर, पूर्व अध्यक्ष कमलजीत सिंघ छाबड़ा, पूर्व अध्यक्ष सी.ए. बलजीतसिंघ छाबड़ा, राजेंदर सिंघ छाबड़ा, सौरभ हरिनखेड़े, नरेन्दर सिंघ छाबड़ा, अंकित अग्रवाल, हरजीत  पाल सिंग राजपुत, लखविंदर सिघ बांगल, जयेश भाई परमार, संतोष नाहर, गौरव कोचर, असीम प्रदीप पाठक, एडवोकेट विक्रम भूते, शुभम् मिश्रा, आशीष साहू, डॉ. प्रदीप मेश्राम, प्रकाश गुरनानी, धनेन्द्र कुमार राहांगडाले, केशव परिहार, बलविंदर पाल सिंग राजपुत, यश कारड़ा,राहुल तुरकर, संजय बेदी को चार्टर सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इस दौरान धमतरी रोटे. नवीन भावसार, नैनपुर क्लब से कन्हैया एवं टीम, रोटरी क्लब बालाघाट टाईगर्स से अध्यक्ष एवं टीम मौजूद थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ