विधायक विवेक पटेल ने खैरलाँजी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण।स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाना मेरी पहली प्राथमिकता-विवेक पटेल पंचायतीराज वारासिवनी।

विधायक विवेक पटेल ने खैरलाँजी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण।

स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाना मेरी पहली प्राथमिकता-विवेक पटेल

 पंचायतीराज वारासिवनी।
            सरकारें लोंगो को अच्छी चिकित्सा सुविधाएं मुफ्त में मिल सके इसलिए शहरों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी बेहतर चिकित्सा व्यवस्थाओं के साथ सरकारी अस्पताल खोल रही हैं लेकिन कहीं पर्याप्त चिकित्सा सुविधा हैं तो डॉक्टर नही हैं जहाँ डॉक्टर हैं तो वहाँ चिकित्सा सुविधाएं नदारत है ऐसी ही खैरलाँजी स्वास्थ्य केंद्र की शिकायते लगातार विधायक विवेक पटेल को मिल रही थीं जिसके बाद विधायक विवेक विक्की पटेल गुरुवार को खैरलांजी सामुदायिक केंद्र पहुँचे जहा उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निरीक्षण किया निरिक्षण के बाद उन्होंने कुछ विभागों के अधिकारियो को बुलाकर उन्हें सख्त निर्देश दिए की जनता को कोई भी परेशानी नही होनी चाहिए। 

*मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर खेलेंद्र पाल नागेंद्र को हॉस्पिटल परिसर साफ रखने दिए निर्देश*
          विधायक विवेक पटेल ने डॉक्टर नागेंद्र पाल से कहा की स्वास्थ्य परिसर की साफ-सफाई व अन्य सामानो के मेंटनेस के लिए करोड़ो रूपये आते है इन रुपयों का स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कैसे दुरूपयोग करते है इसका अंदाजा खैरलाँजी स्वास्थ्य केंद्र में दिखाई देता है इससे पहले भी मैंने निरिक्षण किया था उस समय मुझे गंदगी फैली दिखाई दी थीं आज मुझे कुछ परिवर्तन दिखाई दे रहा है मगर फिर भी कुछ स्थानों पर गंदगी फैली है परिसर की साफ-सफाई पर अवश्य ध्यान दे।

*तहसीलदार से कहा किसानो को ना करे परेशान*
                ग्रामीण क्षेत्रो के दूर दराज के किसान अपनी समस्या लेकर तहसील कार्यलय पहुंचते है मगर मुझे शिकायत मिल रही है की उनका समय पर काम ना होकर बार-बार उन्हें बुलाया जाता है उन्हें परेशान ना करे, हो सके तो जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान करे 

*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिलेगी बॉडी फिजर की सौगात* 
                  खैरलाँजी स्वास्थ्य केंद्र में शव को रखने के लिए वारासिवनी सिविल हॉस्पिटल से बॉडी फ्रिजर बुलाना पड़ता है चुनाव जितने के बाद विवेक विक्की पटेल से खैरलाँजी वासियो द्वारा लगातार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बॉडी फ्रिजर की मांग की जा रही थीं जिसके बाद विधायक पटेल ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया की जल्द ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को बॉडी फ्रिजर की सौगात मिलेगी जिससे खैरलाँजी वासियो को अब वारासिवनी से बॉडी फ्रिजर नही लाना लड़ेगा वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सको की कमी है उन्हें भी हम लाने का प्रयास कर रहें है
 
*ये रहें मौजूद*
      तहसीलदार डी एल परते,संदीप राणा,देवी लिल्हारे,ज्ञानीराम लिल्हारे,नरेंद्र राहंगडाले,जितलाल बसेने,सोनिया नगपुरे,कृष्णा लिल्हारे, मुकेश दमाहे,अजब करबदेह,सुरेश दमाहे,विकास करबदहे सहित ग्रामीणजन मौजूद रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ