शिक्षा का बेहतर केंद्र बनेगा, हमारा यह लालबर्रा-श्रीमती अनुभा।
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया गया विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण।
*सीएम राइज शास. उत्कृष्ट विद्यालय में किया गया नि:शुल्क साइकिल वितरण व हुआ वृक्षारोपण।
*पंचायतीराज लालबर्रा।
मुझसे आप बिल्कुल ये अपेक्षा रखिए कि मैं निस्वार्थ: भाव से हमारे क्षेत्र के विकास के लिए जो भी मेरी सामर्थ्य होगी जो भी मेरी क्षमता होगी संपूर्ण योजना के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी आप सभी से मैं यह कहना चाहती हूं जो स्नेह आप लोगों ने हमें दिया है जो मान सम्मान दिया है उसे हम लौटा तो नहीं सकते किसी भी कीमत पर नहीं लौटा सकते इतना जरूर है कि हम आपके विश्वास पर खरे उतरने का प्रयास कर सकते हैं आपकी उम्मीदों पर खरे उतरने की कोशिश कर सकते हैं इसी कोशिश में हम सबको चलना है सबको साथ लेकर काम करना है जो हमारा उत्कृष्ट विद्यालय है वह सीएम राइज बनने वाला है स्कूल की बिल्डिंग भी बनना है शिक्षा का बेहतर केंद्र बनेगा हमारा यह लालबर्रा ऐसी मुझे उम्मीद है उक्त बातें बालाघाट विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे द्वारा पौधा रोपण कार्यक्रम के दौरान कही गई,वहीं नगर मुख्यालय की ग्राम पंचायत पांढ़रवानी के द्वारा सीएम राइज शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर विद्यालय में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 28 अगस्त दिन बुधवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती अनुभा मुंजारे विधायक बालाघाट,श्री डुलेन्द्र ठाकरे "मुन्ना भैया" सभापति जिला पंचायत बालाघाट,श्री अनीश खान सरपंच ग्राम पंचायत पांढ़रवानी (लाल.), श्री आनंद बिसेन जी (अधिवक्ता) सरपंच ग्राम पंचायत कजंई,श्री दीपक कावरे जनपद पंचायत सदस्य,श्री एल.सी.मानवटकर प्राचार्य सीएम राइज शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर विघालय लालबर्रा,शैलेष केकती विधायक प्रतिनिधि व पूर्व जनपद पंचायत सदस्य,मनोहर अग्रवाल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता,सहित अन्य अतिथियों में प्रारंभ हुआ जिसमें सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पूजन अर्चन किये तत्पश्चात बालाघाट विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे व श्री डुलेन्द्र ठाकरे सभापति जिला पंचायत का विघालय कि ओर से साल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया इस शुभ अवसर पर बस स्टैंड से हास्पीटल डिवाइडर रोड़ पर तथा विघालय परिसर के आसपास विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया है सभी उपस्थित लोगों ने एक एक पौधा रोपण किये तथा सुरक्षा का संकल्प भी लिया गया है फिर मंचीय कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें विघालय कि होनहार छात्रा कु.अंशिका ठाकरे ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया तथा 97.8 प्रतिशत लेकर शाला का नाम रौशन किया है जिसे सम्मानित किया गया है तथा छात्रा के उज्जवल भविष्य कि कामना कि गई,फिर अतिथियों के उद्गार प्रारंभ हुए जिसमें बालाघाट विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जो कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए और सभी विद्यार्थी पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए चिंतित है इसलिए सभी अधिक से अधिक पौधे लगाए ताकि क्षेत्र में हरियाली बनी रहे एवं शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके।
वही हमारी बेटी ने 97% बनाकर एक इतिहास रच दिया है यह बहुत सामान्य परिवार से आती है उसने स्कूल में शिक्षा अर्जित करने के बाद अगर यहां पर 97% लेकर आ रही है तो बहुत बड़ी बात है बहुत खुशी की बात है मैं बिटिया के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं जिस तरह से इन्होंने इतना परसेंट बनाया है आगे भी यह बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी जो भी जीवन का लक्ष्य है उसको प्राप्त करेगी।
वहीं पाढंरवानी सरपंच अनीश खांन ने कहा कि शासन की योजना एक पेड़ मां के नाम के तहत अस्पताल रोड एवं स्कूल परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया है और यह पेड़ बड़े होने के बाद छाया प्रदान करेंगे एवं नगर सुंदर लगेगा।
वहीं सीएम राइज शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर विद्यालय के प्राचार्य एल सी मानवटकर सर ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जहां तक पार्टियों की बात है यह शिक्षा का मंदिर है शिक्षा के मंदिर में जो व्यक्ति अच्छा सोच रखता है उसको किसी पार्टी से मतलब नहीं होता वह सिर्फ शिक्षा से मतलब होता है शिक्षा में जब काम होगा देश का भविष्य अच्छा बनेगा यह बच्चे हमारे कल के भविष्य हैं सहित अन्य और भी बातें करते हुए हुए सभी का आभार व धन्यवाद प्रकट किये।
तत्पश्चात कक्षा 9 वीं के 163 छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण किया गया है। वहीं कार्यक्रम का सफल मंच संचालन शिक्षक श्री सनत दुबे जी द्वारा किया गया है।
वहीं कार्यक्रम में शिक्षक श्री एस के दुबे,एन के कटरे,खेमेन्द्र कटरे,पारस रहांगडाले,अमन अवधिया, सुनील बाहेश्वर,एन के चौधरी,चन्द्रेश तिवारी व शिक्षिकाओं में प्रमुख रूप से श्रीमती स्मिता तितरमारे, योगिता दुबे,पी दिक्षीत,पी चौधरी,बनवाले मैडम,सरोज रहांगडाले, स्नेहलता रहांगडाले सहित अन्य सभी लोग उपस्थित रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ