विकासखंड स्तरीय विज्ञान नाटिका प्रतियोगिता में सीएम राइज नागौद प्रथम। पंचायतीराज न्यूज

विकासखंड स्तरीय विज्ञान नाटिका प्रतियोगिता में सीएम राइज नागौद प्रथम। पंचायतीराज न्यूज 

 राज्य शैक्षिक अनुसंधान केंद्र के निर्देशानुसार  दिनांक 28 अगस्त 2024 को सीएम राइज शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नागौद सतना में विकास खंडस्तरीय विज्ञान नाटिका का आयोजन किया गया जिसमें विकासखंड के चार विद्यालयों क्रमशः सीएम राइज नागौद, हर सेकेंडरी कन्या नागौद, हायर सेकेंडरी वसुधा, एवं माध्यमिक शाला गंगवारिया ने सहभागिता की, प्राचार्य श्री शिवपाल मांझी एवं उपप्राचार्य श्री रविकरण सिंह बघेल द्वारा मां सरस्वती को पुष्प अर्पित करते हुए नाटिका का शुभारंभ किया । विज्ञान नाटिका में निर्णायक डॉक्टर अनिमेष महिमा जायसवाल, श्री सुनील कुमार गौतम एवं अच्युत पाठक द्वारा प्रदाय अंकों के आधार पर सीएम राइज नागौद प्रथम स्थान, शासकीय माध्यमिक शाला गंगवारिया को द्वितीय स्थान, हायर सेकेंडरी कन्या नागौद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रथम स्थान प्राप्त सीएम राइज नागौद को दिनांक 9 सितंबर 2024 को जिला स्तरीय विज्ञान नाटिका में सहभागिता देनी होगी। विज्ञान नाटिका को सफल बनाने में श्री पंकज जासू प्रधानाध्यापक,श्रीदेवीदीन वर्मा, श्री लोकेंद्र सिंह चौहान, एवं श्री कमलाकर द्विवेदी ने सहभागिता की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ