गौवंश तस्करों के विरूद्ध थाना तिरोडी पुलिस की कार्यवाही ।*02 प्रकरणों मे 05 नग गौ वंश एवं 01 नग भैस 01 नग भैसा सहित परिवहन मे प्रयुक्त 1 पिकअप वाहन कुल कीमती 4 लाख 30 हजार रूपये के बरामद ।

गौवंश तस्करों के विरूद्ध थाना तिरोडी पुलिस की कार्यवाही ।

*02 प्रकरणों मे 05 नग गौ वंश एवं 01 नग भैस 01 नग भैसा सहित परिवहन मे प्रयुक्त 1 पिकअप वाहन कुल कीमती 4 लाख 30 हजार रूपये के बरामद ।
  तिरोडी-बालाघाट पुलिस द्वारा गौवंश तथा अन्य पशुओं की क्रूरता पूर्वक तश्करी रोकने हेतु तश्करों के विरूद्ध लगातार कार्यवाहियां की जा रही है । पुलिस अधीक्षक बालाघाट महोदय ,श्री नगेन्द्र सिंह द्वारा क्रूरता पूर्वक पशुओं तश्करी  तथा गौवंश तश्करी के मामलों को गंभीरता से लेकर तश्करी करने वाले आरोपीगण के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है ।* 

इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री विजय डावर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमति माणिकमणि कुमावत के मार्गदर्शन मे  थाना तिरोडी पुलिस द्वारा 02 प्रकरणों मे 03 आरोपियों से 05 गौवंश तथा 01 भैस व 01 बोदा  बरामद कर गोवंश को सुरक्षित गौशाला भेजा है । आरोपियों से घटना मे प्रयुक्त एक पिकअप वाहन भी जब्त किया गया है । 

 जिले के थाना प्रभारियों द्वारा आसूचना तंत्र विकसित कर जंगल एवं सुनसान ऐसे रास्ते जहां से गौवंश एवं अन्य पशुओं की क्रूरतापूर्वक तस्करी की संभावना है विश्वसनीय मुखविर लगाए है । जो प्राप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी प्रभारी तिरोडी की गठित टीम  द्वारा गौ वंश तथा क्रूरता पूर्वक पशुओं की तस्करीं करने वाले  03 आरोपी गणों  के  विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध  कर वैधानिक कार्यवाही की गई है ।

*थाना तिरोडी अप.क्र. 265/ 24 धारा 4,5,6 म. प्र. गौवंस वध प्रतिषेध अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार आरोपी* -
आरोपी- 01 – दुर्गा प्रसाद भैरम निवासी हथौडा थाना तिरोडी 
02- कन्हैयालाल भैरम निवासी हथौडा थाना तिरोडी 

*थाना तिरोडी अप.क्र. 264 /24 पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार आऱोपी*  
आशीष महार निवासी मिरगपुर।              इस कार्यवाही मैं महत्वपूर्ण योगदान रहा थाना प्रभारी जयंत मर्सकोले, सहायक उप निरीक्षक उमेश दियेवार, प्रधान  आरक्षक कौशल शर्मा,  आरक्षक लक्ष्मी प्रसाद बघेल, आरक्षक रूद्र , संदीप बघेल महत्वपूर्ण योगदान राव.
तिरोडी से अमित जैन की खबर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ