कटेदरा में 110 लाख की लागत से बनने वाली नलजल योजना का विधायक गौरव पारधी ने किया भूमिपूजन*
*ग्राम कटेधरा,पाजरा,सोनेगाव (पिपरिया) में हुआ विकास कार्यों का हुआ भूमि पूजन*
तिरोड़ी-ग्राम पंचायत कटेधरा में नल जल योजना के अंतर्गत बनने वाली टंकी का भूमि पूजन विधायक गौरव सिंह पारधी द्वारा किया गया इस दौरान ग्राम सरपंच वेंकटराव रहांगडाले,सचिव भूपेंद्र साहू ,सुरेंद्र हटवार ,उप सरपंच अनीता टांडेकर, गीता रहांगडाले, सुनीता वघाडे, श्यामकला अगासे ,डालीराम ठाकुर, जसवंता मडावी, टेकचंद बघेले, सुलोचना ठाकरे ,लोचन लाल ठाकरे, योगराज ठाकरे, श्यामकला सुरजोसे, अनीता रुद्राकार एवं ग्रामीण जन कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान श्री पारधी ने संबोधित करते हुआ कहा सभी को साफ स्वच्छ पानी मिले यह मंशा सरकार की है और इसी के निमित्त नलजल योजना अंतर्गत पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है विधायक पारधी ने कहा कटंगी खैरलांजी विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास किया जायेगा I
सोनेगांव,पांझरा में सभामंच का हुआ भूमिपूजन
ग्राम पंचायत सोनेगाव के ग्राम पिपरिया में सभा मंच का भूमि पूजन माननीय विधायक गौरव सिंह पारधी जी के द्वारा किया गया साथ ही जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रविकाता महेश बोरकर, शासकीय महाविद्यालय तिरोडी जनभागीदारी अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष तिरोडी योगेश सोनवाने, पूर्व सोसायटी अध्यक्ष राजेंद्र तुरकर, सरपंच ललित रहांगडाले, पूर्व सरपंच पितमलाल सहारेउप सरपंच संजय उके, पूर्व सरपंच लक्ष्मीचंद भगत,अरन रहांगडाले, प्रेमलाल अमुले, रामप्रसाद बोपचे, दिनदयाल बोपचे एवं समस्त ग्रामीण जन एवं कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत पांजरा में सभा मंच का भूमि पूजन विधायक गौरव सिंह पारधी द्वारा किया गया साथ ही जनपद अध्यक्ष आशु गुनाराम बघेले, सरपंच संघ अध्यक्ष पुष्पेंद्र देशमुख, मंडल अध्यक्ष भाजपा ज्ञानेश रहागडाले, ग्राम सरपंच खिलेश्वर गढ़पाल, जनपद सदस्य खिलेश्वरी बिसेन, पूर्व सरपंच गजपुर विक्रम देशमुख, पूर्व सरपंच बुधराम चौधरी, केवल राम कोलते, उपसरपंच प्रमिला मानेश्वर, रेखा जमरे ,शमनबाई डोमने, उमेंद्र चौधरी, उमेश्वर गढ़पाल ,बस्ती राम गढ़पाल, पृथ्वीराज कावडे, धरम गढ़पाल, अनूप चंद जमरे, अनिल जमरे, राजेश देवाधारी, प्रहलाद गजभिए, महेंद्र गढ़पाल, चंपालाल पारधी एवं समस्त ग्रामीण जन एवं कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।
तिरोड़ी से अमित जैन की खबर
0 टिप्पणियाँ