राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन ...।आज दिनांक 12.9.2024 को महिला एवं बाल विकास विभाग कटंगी के परिक्षेत्र बोनकट्टा अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र हथोड़ा में राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । पंचायतीराज न्यूज़

राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन ...।आज दिनांक 12.9.2024 को महिला एवं बाल विकास विभाग कटंगी के परिक्षेत्र बोनकट्टा अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र हथोड़ा में राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । 
पंचायतीराज न्यूज़ 

जिसमें उपस्थित महिलाओं को पर्यवेक्षक श्रीमती जया गौरी मरावी द्वारा पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा दी गई जिसमें स्थानीय मौसमी फल तथा सब्जियों का सेवन, संतुलित भोजन ,पोषण की विविधता, बच्चों के कुपोषण को कम करने के लिए आयु वर्ग के अनुसार केवल स्तनपान, ऊपरी आहार की विविधता, 6 माह से ऊपर के बच्चों को आंगनबाड़ी से प्रदान किए जाने वाले टी एच आर के पैकेट से व्यंजन बनाकर खिलाया जाना आवश्यक बताया गया बच्चों को ऊपरी आहार के समय नमकीन मीठा के स्वाद का परिचय कैसे कराया जाता है और क्यों यह  माताओ को समझाइए दी गई क्योंकि यह बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। ग्राम के सरपंच महोदय को भी आमंत्रित किया गया  और आंगनबाड़ी के समस्त हितग्राहियों जैसे किशोरी बालिकाओं गर्भवती माता धात्री माता को विभागीय सेवाओं का लाभ लिए जाने और विभागीय योजनाओं का लाभ लिए जाने की  अपील की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ