हफीसखान के नवीन निर्माणाधीन घर में तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उक्त घर में सागौन प्रजाति के कुल 15 नग चिरान एवम 10 सागौन लट्ठे काष्ठ लगभग 0.513 घनमीटर तथा 12 नग बढ़ईगिरी के औजार की जप्ती की गई.
पंचायतीराज तिरोड़ी
मुख्य वन संरक्षक महोदय श्रीमान ए. पी. एस. सेंगर के निर्देशानुसार श्रीमान गणेश कुमार उइके संलग्न अधिकारी महोदय, वनवृत्त बालाघाट के दिशानिर्देश में श्रीमान उपवनमंडलाधिकारी महोदय, कटंगी (सामान्य) उपवनमण्डल बालाघाट के आदेशानुसार श्रीमान धर्मेन्द्र बिसेन वनक्षेत्रपाल, प्रभारी उड़नदस्ता वनवृत्त बालाघाट के मार्गदर्शन में श्री शिशुपाल गनवीर वनपाल, श्री राकेश कुमार सनोडिया कार्यवाहक वनपाल, श्री दिलीप पालेवार, श्री नरेंद्र कुमार शेन्डे, श्री तिलक सिंह राहंगडाले, श्री सौरभ यादव वनरक्षक एवं श्री शंभू यादव वाहनचालक एवं श्री ओ. पी. जगने उपवनक्षेत्रपाल प.स. तिरोड़ी एवं श्री सोहैल खान, श्री अंकित बानेवार वनरक्षक तथा कटंगी (सामान्य) वन परिक्षेत्र का स्थानीय अमला द्वारा दिनांक 11/09/2024 को मुखबीर की सूचना पर सर्च वारंट क्रमांक- 2506 दिनांक;- 11/09/2024 के तहत ग्राम- तिरोड़ी (खांडीटोला) निवासी जावेद पिता हफीसखान के नवीन निर्माणाधीन घर में तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उक्त घर में सागौन प्रजाति के कुल 15 नग चिरान एवम 10 सागौन लट्ठे काष्ठ लगभग 0.513 घनमीटर तथा 12 नग बढ़ईगिरी के औजार की जप्ती की गई। विभागीय कार्यवाही पूर्ण कर पीओआर क्रमांक 11902/23 दिनांक 12/09/2024 जारी कर अग्रिम कार्यवाही हेतु बीट प्रभारी हीरापुर के सुपूर्द किया गया। उक्त प्रकरण में विवेचना जारी है।
0 टिप्पणियाँ