लालबर्रा में 50 बेड अस्पताल स्वीकृत, विधायक मुंजारे का आभार- अनीस. पंचायतीराज लालबर्रा

लालबर्रा में 50 बेड अस्पताल स्वीकृत, विधायक मुंजारे का आभार- अनीस. पंचायतीराज लालबर्रा 

__________________
लालबर्रा- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश शासन भोपाल द्वारा बालाघाट जिले में चार अस्पतालों की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसमे शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालबर्रा भी शामिल है। इस हेतु बालाघाट विधानसभा छेत्र की विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे ने गत विधानसभा सत्र में लालबर्रा की मूलभूत आवस्यकताओ व समस्याओं को दम खम से पटल पर रखा था परिणाम स्वरूप लालबर्रा में 50 बिस्तर वाले अस्पताल की स्वीकृति प्रदान की गई है उक्ताशय की जानकारी देते हुए बालाघाट विधानसभा क्षेत्र 111 के जिप विधायक प्रतिनिधि व लालबर्रा सरपंच अनीस खान ने बताया कि छेत्रीय विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे जी की मांग पर राज्य शासन द्वारा 15 वे वित्त आयोग फंड से लालबर्रा में बड़े 50 बिस्तर वाले अस्पताल की स्वीकृति प्राप्त हुई है जिससे सम्पूर्ण छेत्र में हर्ष व्याप्त है। लालबर्रा में नए बड़े अस्पताल हेतु शासन द्वारा 9करोड़ 95 लाख रुपये स्वीकृत किये गए हैं लालबर्रा छेत्र को मिली इस बड़ी सौगात पर सम्पूर्ण छेत्रवासियो की ओर से विधायक प्रतिनिधि व लालबर्रा सरपंच अनीस खान ने विधायक अनुभा मुंजारे  का आभार जताया है। लालबर्रा से विजय रजक की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ