मुख्यालय में रहे अधिकारीः श्री पटले
शाखाओं, समितियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
बालाघाट 2 सितम्बर 24:
कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक श्री मृणाल मीना के मार्गदर्शन में 2 सितम्बर 2024 को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सीईओ श्री आरसी पटले द्वारा शाखा प्रबंधक, पर्यवेक्षक एवं संस्था प्रबंधको की बैंकिंग कार्यो की समीक्षा की। श्री पटले ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी कार्यक्षेत्र अंतर्गत मुख्यालय में रहे। वहीं ये भी बताया गया कि अवकाश के आवेदन वाट्सअप में स्वीकार नही किये जायेगे, जिसके संबंध में पूर्व में ही अवगत कराया जा चुका है। अवकाश को लेकर सक्षम अधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही पैक्स कम्प्यूटराईजेशन, रूपे केसीसी कार्ड, इन्ऑपरेटिव, शून्य बैलेंस खाता, डॉरमेट खातों, अमानत संग्रहण, मध्यम कालीन ऋण एवं किसान ऋण पोर्टल के संबंध में समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। श्री पटले ने कहा कि समितियों में औचक निरीक्षण करे, मुख्यालय स्तर से भी शाखाओं का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। यदि खामियॉ पाई जाती है तो निश्चित तौर कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर प्रबंधक लेखा पी जोशी, विपणन अधिकारी राकेश असाटी, फिल्ड अधिकारी राजेश नगपुरे, सारंग बिसेन, राजनंदनी परिहार आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ