बाढ़ प्रभावित किसानो को फसल का मुआवजा दिलाने में प्रशासन करे पूरा सहयोग :- गौरव सिंह पारधी
विधायक पारधी ने बाढ़ प्रभावित ग्राम किन्ही,भौरगढ़,मोवाड़,सहित अन्य ग्रामो का किया दौरा.
पंचायतीराज न्यूज़
खैरलांजी जनपद मुख्यालय अंतर्गत किन्ही,भौरगढ़,मोवाड़,सहित अन्य ग्रामो में आयी बाढ़ के बाद कटंगी-खैरलांजी विधानसभा क्षेत्र के विधायक गौरव सिंह पारधी ने बाढ़ से प्रभावित खेतो का निरिक्षण किया और किसानो से मुलाकात कर उनकी परेशानी जानी,इस दौरान तहसीलदार खैरलांजी सहित अन्य प्रशासनिक अमला मौजुद रहा I
गौरतलब है की लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र में बहने वाली जीवनदायिनी नदी उफान पर है और बाढ़ की स्थिति निर्मित हुई है जिसके कारण क्षेत्र के किसानो की फसल भी बर्बाद हुई है जिसके लिए त्वरित सर्वे करवाकर किसानो को मुआवजा दिलवाये जाने के लिए विधायक पारधी ने निर्देश दिए है I
इस दौरान श्री पारधी ने ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
आपने जनप्रतिनिधी नहीं सेवक चुना है,जो आपके हर सुख दुःख में आपके साथ खड़ा है
इस दौरान भौरगढ़ और मोवाड़ के किसानो की समस्या को लेकर विधायक पारधी ने सभी की समस्या को एक एक करके सुना और सभी की समस्या का समाधान करने के लिए संबधित को निर्देशित किया I
इस दौरान श्री पारधी ने कहा की अपने मुझे चुनकर सेवा करने का जो अवसर मुझे दिया है उसके लिए मै आपका ऋणी हू ,आप सभी को मैं विश्वास दिलाता हूँ की मैं आपके हर सुख और दुख में खड़ा रहुगा I
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष ज्ञानेश राहंगडाले,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष मुकेश भगत ,फिरोज ठाकरे ,देवेंद्र लिल्हारे,अभिषेक सेलोकर ,युवराज बघेले ,सुनील मते,होलु काहलकर सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे I
0 टिप्पणियाँ