विधायक गौरव सिंह पारधी ने विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया
कटंगी-खैरलांजी विधानसभा का स्वर्णिम विकास मेरी प्राथमिकता - गौरव पारधी
ग्राम लखनवाड़ा, जाम, बाहकल, नंदलेसरा एवं सावंगी में हुआ विकास कार्यों का भूमिपूजन लखनवाड़ा में शासकीय प्राथमिक शाला लखनवाड़ा टोला तक सीसी रोड एवं माता मंदिर के पास सभा मंच का भूमि पूजन माननीय विधायक गौरव सिंह पारधी जी के द्वारा किया गया,इस दौरान अध्यक्ष नगर परिषद कटंगी बड्डू ठाकुर, जनपद सदस्य श्रीमती छविलता रामकिशोर वहाने, ग्राम सरपंच बुधराम पटले, उप सरपंच गिरधारी कोहरे, कटंगी भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश चौकसे ,मंडल उपाध्यक्ष वरुण देशमुख , युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रियांश राऊत,संतोष तुरकर, डोमजी बिसेन, चैन सिंह ठाकरे, कैलाश टेभरे, लालचंद पारधी मानसिंह ठाकरे, सौरभ ठाकरे भाजपा कटंगी महामंत्री एवं समस्त ग्रामीण जन उपस्थित रहे। वही ग्राम पंचायत जाम में गोंडी टोले में सभा मंच का भूमि पूजन माननीय विधायक गौरव सिंह पारधी जी के द्वारा किया गया इस दौरान सरपंच दयाल सी पन्दरे,उपसरपंच नरेंद्र बोपचे, जनपद उपाध्यक्ष भानु सिंह पटले, कुशल लाल रंहागडाले ,अशोक बिसेन ,छतरलाल रंहागडाले, नीलम चंद ठाकरे, टेकचंद मनघटे एवं समस्त ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत बाहकल के वार्ड नंबर 1 में सभा मंच का भूमि पूजन माननीय विधायक गौरव सिंह पारधी जी के द्वारा किया गया साथ ही सरपंच राधेलाल रंहागडाले, उप सरपंच धनेश्वर भगत ,जनपद सदस्य प्रतिनिधि शारदा डहरवाल ,गुलेंद्र बघेल, शालिकराम रंहागडाले, रॉकी बिसेन एवं समस्त जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत नंदलेसरा में भीम चौक पर सभा मंच का भूमि पूजन माननीय विधायक गौरव सिंह पारधी जी के द्वारा किया गया साथ ही सरपंच ललिता सुरेंद्र कुर्वे, उप सरपंच वीणा कोमल गजभिए ,गौतम गजभिए ,रविंद्र घणे ,राजाराम बिसेन, हेराम बिसेन, रामनाथ रंहागडाले, दिलीप डोंगरे, विपिन चकोले, राजाराम बिसेन एवं समस्त जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत सावंगी के पीपल चौक में सभा मंच का भूमि पूजन माननीय विधायक गौरव सिंह पारधी जी के द्वारा किया गया साथ ही सरपंच अनीता थानसिंह उपरीकर, उपसरपंच सत्यानंद सोनी ,तोसनशन लाल जी पटले ,पूर्व सरपंच राजीव पटले, ममता पटले, मोरध्वज पटले, बालाजी थेटे, नोन करण चौधरी ,रामचंद्र पटले, राजेंद्र पटले, रतन सोनी, तेजेंद्र पटले रमणीक पटले एवं समस्त जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
इस दौरान ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए विधायक पारधी ने कहा की कटंगी खैरलांजी विधानसभा में हर वो कार्य किये जायेगे जो आवश्यक हो,यहाँ के आम जनता को समुचित लाभ दिलाना मेरी प्राथमिकता है I विधायक पारधी जी ने आशीर्वाद लेते हुए किसानों की समस्या की जानकारी लेते हुए कहा कि खेतों में कीटनाशक का उपयोग कम से कम करें और जो आशीर्वाद आपने दिया है वह व्यर्थ नहीं जाएगा और आपके हित में काम किया है और भी कार्य करूंगा और कहां शिक्षा स्वास्थ्य कृषि और रोजगार के लिए प्रयास जारी है हम कटंगी में शिक्षा के क्षेत्र शासकीय आईटीआई भी हम खोलेंगे प्रयास जारी है और कहां मैं सदा आपकी सेवा में लगा हूं और आने वाले समय में भी आपका आशीर्वाद इसी तरह बना रहा है मैं क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कोई भी कमी नहीं रहने दूंगा 🙏तिरोड़ी से आशिष मंडलेंकर की खबर 🙏
0 टिप्पणियाँ