श्री शिवशक्ति सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति रामजीटोला में कबड्डी प्रतियोगिता का फाईनल आज
पंचायतीराज लालबर्रा।
लालबर्रा के ग्राम रामजीटोला में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री शिवशक्ति सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति रामजीटोला द्वारा भगवान श्री गणेश प्रतिमा की स्थापना कर ग्रामीणों द्वारा बड़े ही श्रद्धाभाव व आस्था के साथ प्रतिदिन सुबह शाम भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना की जा रही है, जिसके साथ ही गणेश उत्सव पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। जहां प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक आयोजन सहित खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। जहां प्रथम पूज्य बुद्धि के दाता भगवान श्री गणेश उत्सव पर्व के तत्वाधान में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जहां प्रवेश शुल्क 301 रुपये रखा गया है, कबड्डी प्रतियोगिता 14 सितंबर 2024 शनिवार दोपहर 12:00 बजे से प्रारंभ की गई है तो वहीं आज 15 सितंबर 2024 रविवार को 9:00 बजे फाइनल रखा गया है। जिसकी प्रवेश शुल्क प्रथम दिन ही ली जाएगी, कार्यक्रम स्थल गणेश उत्सव प्रांगण के सामने ग्राम रामजीटोला, प्रथम पुरस्कार 7001 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 5001 रुपये, तृतीय पुरस्कार 3001 रुपये रखा गया है। कबड्डी प्रतियोगियों को खेल मेट में खिलाया जाएगा, 5 किलोमीटर दूर से आने वाली टीम के लिए भोजन की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा रखी गई है। अंपायर एवं समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा, चोट लगने पर खिलाड़ी स्वयं जिम्मेदार रहेगा, जो खिलाड़ी जिस टीम में अपनी सदस्यता देगा वह सिर्फ एक बार ही मान्य होगा, हारा हुआ खिलाड़ी किसी भी टीम में शामिल नहीं होगा। उक्त कबड्डी प्रतियोगिता में श्री शिवशक्ति सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति रामजीटोला एवं समस्त ग्रामीण जनों ने क्षेत्रीय कबड्डी टीम को अधिक से अधिक संख्या में प्रतियोगिता में शामिल होकर प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए अपेक्षित किया है। लालबर्रा से विजय रजक की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ