रामजीटोला में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन।**कटंगझरी प्रथम तो पांडेवाड़ा टीम बनी उपविजेता*पंचायतीराज न्यूज़

*रामजीटोला में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन।*

*कटंगझरी प्रथम तो पांडेवाड़ा टीम बनी उपविजेता*
पंचायतीराज न्यूज़ 
           मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत पांढरवानी अंतर्गत भगवान श्री बालाजी की नगरी रामजीटोला में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री शिवशक्ति गणेश उत्सव समिति के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन रविवार को ग्राम सरपंच अनीस खान के मुख्य आतिथ्य,समिति अध्यक्ष जनपद सदस्य दीपक कावरे के अध्यक्षता एवं डाॅ.रामप्रसाद माने, नीतिन साखला,भूनेन्द्र ’अप्पू’ कुमरे,कृष्णकुमार लहरे,युवराज यादव,कुवर माने,महेश माने, तिलक मात्रे,रंजन राजुरकर, विनोद पंचेश्वर,सेवक माने,चमन पंचेश्वर के विशेष आतिथ्य में किया गया।
        इस प्रतियोगिता में लगभग 40 कबड्डी टीमों ने शामिल होकर अपना जौहर दिखाया। प्रतियोगिता में विजेता कटंगझरी को प्रथम पुरस्कार 7001 रूपये, पांडेवाड़ा को द्वितीय पुरस्कार 5001 रुपये व महा मांडव क्लब राजोबाटोला़ तृतीय पुरस्कार 3001 रूपये अतिथियों के हस्ते प्रदान किया गया। चर्चा में समिति अध्यक्ष व जनपद सदस्य दीपक कावरे ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रो की खेल प्रतिभावो को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समिति द्वारा गणेशोत्सव के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाती है,जिसमें कम से कम प्रवेश शुल्क निर्धारित की जाती है,ताकि कोई भी टीम आसानी से प्रवेश शुल्क जमा कर सके आगामी समय इसे भव्य रूप से आयोजित करवाने का प्रयास किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ