जनपद पंचायत इन्दौर में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम से किया गया।पंचायतीराज न्यूज़

जनपद पंचायत इन्दौर में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम से किया गया।
पंचायतीराज न्यूज़ 
स्वच्छता ही सेवा 2024, स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता थीम के तहत अभियान का शुभारंभ जनपद पंचायत इन्दौर का विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से दिनांक 17 सितंबर 2024 को ग्राम पंचायत पानोड से किया गया।

उक्त कार्यक्रम में माननीय जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री विश्वजीत सिंह सिसोदिया (कान्हा पटेल), उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत सदस्य एवं इन्दौर विकासखण्ड क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत इन्दौर श्रीमती प्रियंका टैगोर, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री मुकेश वर्मा तथा ब्लॉक समन्वयक श्रीमती धर्मजीत सिंह एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में रैली, रंगोली, निबंध प्रतियोगिता, स्वच्छता शपथ, स्वच्छता पेंटिंग, कचरा वाहन का शुभारंभ, एक पौधा मां के नाम, सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई, सेल्फी पॉईंट, इत्यादि स्व्च्छता आधारित गतिविधियां की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ