वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय कला महाविद्यालय तिरोड़ी में निबंध प्रतियोगिता आयोजित. पंचायतीराज न्यूज़

वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय कला महाविद्यालय तिरोड़ी में निबंध प्रतियोगिता आयोजित. पंचायतीराज न्यूज़ 
                             तिरोड़ी।मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार हार्टफूलनेस मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित निबंध लेखन कार्यक्रम जो श्री रामचंद्र मिशन का प्रमुख कार्यक्रम है तथा इस वर्ष राष्ट्रमंडल की साझेदारी से आयोजित किया जा रहा है का आयोजन शासकीय महाविद्यालय तिरोड़ी में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अनुपमा कुजूर तिर्की के मार्गदर्शन में तथा महाविद्यालय की नोडल अधिकारी सहायक प्राध्यापिका डॉ नैनवती धारने के नेतृत्व में संपन्न किया गया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के बीए बीएससी के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अनुपम कुजूर तिर्की,सहायक प्राध्यापिका डॉ नैनवती धरने,डॉ रानी सोनी तथा महाविद्यालय के अतिथि व्याख्याता  डॉ कुलदीप लखेरा, डॉ आकांक्षा मेश्राम, डॉ अश्विनी सातनकर, डॉ हितेश उके , डॉ अरुण कुमार शिंदे, डॉ योगेश सोनोने, प्रदीप चौरे,अनंत साकेत,सुरेश गिरी आदि उपस्थित रहे.
तिरोड़ी से अमित जैन की खबर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ