लोकसभा विपक्ष नेता राहुल गांधी पर टिप्पणी से आहत कांग्रेसीयो ने भाजपा नेताओ पर एफआईआर की मांग हेतु पुलिस थाने में सौपा आवेदन. पंचायतीराज न्यूज़
*लालबर्रा-* लोकसभा नेता विपक्ष राहुल गांधी को लेकर की गई टिप्पणी के खिलाफ पूरे प्रदेश भर में कांग्रेसजनों में आक्रोश देखा जा रहा है। इसी कड़ी में गुरूवार 19 सितंबर को लालबर्रा कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा विश्राम ग्रह में आवश्यक बैठक प्श्चात क्रमबध्द होकर बुलढ़ाना महाराष्ट्र विधायक संजय गायकवाड़ मुर्दाबाद...मुर्दाबाद, संजय गायकवाड़ पर आपराधिक मामला पंजीबध्द हो, कांग्रेस पार्टी जिन्दाबाद सहित अन्य नारे लगाते हुए थाना पहंुचे जहां उन्होने बुलढ़ाना महाराष्ट्र विधायक संजय गायकवाड़ एवं अन्य नेताओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर थाना प्रभारी हेमंत नायक को ज्ञापन सौपा।
*जैसा-तैसा*
ज्ञापन में लेख है, कि शिंदे सेना के विधायक संजय गायकवाड (महाराष्ट) के द्वारा राहुल गांधी को कहा गया कि राहुल गांधी जी की जीभ काटने पर 11 लाख रू. दुगां, यह धमकी दी है। श्री राहुल गांधी के पिता स्व. श्री राजीव गांधी ने एवं उनकी दादी स्व. श्रीमति इंदिरा गांधी ने देश के लिए शहादत दी है तथा राहुल गांधी की रगो में उनका ही रक्त बह रहा है, तथा वह सच्चे देश भक्त है। हमारे माननीय सर्वोच्च सदन के नेता के प्रति अपशब्दो एवं धमकी का सार्वजनिक रूप से प्रयोग कर उनका अपमान किया गया है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष माननीय श्री राहुल गांधी के विरूद्ध शिंदे सेना के विधायक संजय गायकवाड़ (महाराष्ट) ने हमारे माननीय कांग्रेस नेता के प्रति अपशब्दो का सार्वजनिक रूप से प्रयोग कर उनका अपमान किया गया है। समस्त कांग्रेस जन उपरोक्त भाजपा नेताओं के अनर्गल बयानबाजी तथा श्री राहुल गांधी का अपमान करने तथा उनकी जीभ काटने की धमकी देने पर सभी कांग्रेस जन आहत हुए है, संजय गायकवाड महाराष्ट विधायक के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 192, 351(2) 352(3) 352 (4) के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हे तत्काल गिरफ्तार किया जाये तथा उनके विरूद्ध न्यायालय में प्रकरण दर्ज कराकर कठोर से कठोर दण्ड दिया जाये, जिससे की देश को बाटकर देश में साम्प्रदायिक सदभाव बिगाडने वाली ताकतो को सबक मिल सके जो कि न्यायोचित होगा। एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री नवनीत बिट्टू एवं उत्तर प्रदेश के मंत्री रघुराज सिंह के द्वारा राहुल गांधी पर अपशब्दों प्रयोग किया गया है इन पर भी कायवाही की माग की जा रहीं है।
*संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति कर रहे शर्मनाक और आपत्तिजनक बयानबाजी-लक्ष्मी*
थाना पहंुची महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी वाद्याड़े ने बताया कि हमारे देश में भाजपा के नेताओं की स्तरहीन बयानबाजी असहनीय हो चुकी है, विगत दिनों लोकसभा विपक्ष नेता राहुल गांधी के बारे में रेलराज्य मंत्री ने राहुल गांधी को आतंकवादी जैसे शब्द से संबोधित किया है, तो वही भाजपा के एक विधायक ने उनकी जबान काटकर लाने वाले को 11 लाख रू़पये देने की घोषणा की इस तरह की बयानबाजी संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति दे रहे है, जो शर्मनाक और घोर निंदनीय है।
*संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज हो एफआईआर-मनीष*
कांग्रेस पिछड़ावर्ग जिलाध्यक्ष मनीष कुशवाहा ने बताया कि महात्मा गांधी के हत्यारे जिन लोगो ने उनकी हत्या की उस विचार धारा के लोग हमारे नेता राहुल गांधी को मारने की साजिश कर रहे है, उन्हे आतंकवादी बोल रहे है, चुकि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष के नेता है, देश में भारत जोड़ो यात्रा निकालकर सभी को एकजुट करने का काम किया है, उनके बारे में ऐसी बात करना अनुचित है। क्योंकि वे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के वंशज है, जिन्होने अपने प्राण देकर देश के लिये शहीद हुये है। हमारी मांग है, कि संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो, भाजपा के शीर्ष नेताओ से मांग करते है, कि ऐसे जितने भी उनके नेता है, उन्हे तत्काल पार्टी से निष्काशित कर बाहर का रास्ता दिखाये।
*अशोभनीय टिप्पणी से कांग्रेस परिवार एवं आम जनता है, आहत-ढांडे*
ब्लाक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र ढांडे ने बताया कि केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू तथा उत्तरप्रदेश के राज्यमंत्री रघुराज सिंह एवं महाराष्ट्र की शिवसेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा माननीय राहुल गांधी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की गई है, जिससे पूरा कांग्रेस परिवार एवं आम जनता आहत है। श्री ढांडे ने बताया कि राहुल गांधी शहीद परिवार से आते है, वे स्व.इंदिरा गांधी के नाती एवं स्व. राजीव गांधी के पुत्र है, उनके खिलाफ इस तरह की अशोभनीय टिप्पणी करने वालो पर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तुरंत एक्शन लेवे इन्ही सभी बातो को लेकर थाना पहुंचे है, हमारी मांग है, कि उक्त तीनो नेताओ पर एफआईआर दर्ज हो।
*यह रहे शामिल-*
कांग्रेस की आवाज बुलंद करने वालो में ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भाऊराम गाढ़ेश्वर, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र ढांडे, कांग्रेस पिछड़ावर्ग जिलाध्यक्ष मनीष कुशवाहा, उपाध्यक्ष मुनेन्द्र ठाकरे, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी वाद्याड़े, महिला कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता/ओमप्रकाश बिसेन, ब्लाक कांग्रेस कमेटी महामंत्री सतानंद दमाहे, जनपद सदस्य प्रतिनिधि मनीराम भोयर, दीपक तोमर, संतोष पाण्डे, चीचगांव सरपंच गोविंद पटले, पूर्व सरपंच प्रेमसिंह मर्सकोले, मिरेगांव पूर्व सरपंच प्रतिनिधि प्रशांत चन्द्रवार, निलजी पूर्व सरपंच प्रतिनिधि मुकेश खरे, खारी सरपंच प्रतिनिधि कैलाश नखाते, विनोद ठाकरे, अनिल नागेश्वर, जितेन्द्र एड़े, बहेगांव पूर्व सरपंच बलेश रहांगडाले, ओमप्रकाश़ बिसेन, संजय ’पौंजा’ घाटे व सलीमउल्लाह कुरैशी सहित अन्य शामिल रहे। लालबर्रा से विजय रजक की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ