मैंगनींज की चोरी करते दो आरोपी पकड़ाएं एक फरार.पंचायतीराज न्यूज़. अमित जैन की रिपोर्ट.

मैंगनींज की चोरी करते दो आरोपी पकड़ाएं एक फरार.
पंचायतीराज न्यूज़. अमित जैन की रिपोर्ट.
 तिरोड़ी-शनिवार 21 सितंबर को तिरोड़ी पुलिस ने अवैध तरीके से मैंगनीज की चोरी कर परिवहन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि इस मामले से जुड़ा एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. रविवार को इस पूरे मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम खांदीटोला में शाहबाज खान के घर के सामने एक लाल कलर की गाड़ी जिसका नंबर एमएच 49 डी 6022 खड़ी है जिसमें चोरी का मैंगनीज अवैध तरीके से परिवहन किया जा रहा है. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी जयंत मर्सकोले के निर्देशन पर सहायक उपनिरीक्षक उमेश दियेवार, प्रधान आरक्षक कौशल वर्मा और आरक्षक लक्ष्मी प्रसाद बघेल मौके की तरफ रवाना हुए. उन्होंने खांदीटोला में वाहन को पकड़ा, जिसमें सीमेंट की बोरियों के अंदर मैंगनीज भरा हुआ था. पुलिस पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम राजकुमार पिता लालचंद राहंगडाले उम्र 36 साल निवासी धनकोषा बताया जिसके साथ अमित पिता प्रेमलाल भूरे उम्र 33 साल निवासी वार्ड नंबर 16 पौनियां भी वाहन में सवार था. पुलिस दोनों को वाहन के साथ तिरोड़ी थाने लेकर पहुंची जहां उनसे पूछताछ की गई पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने शाहबाज खान के साथ लाल पहाड़ी तिरोड़ी माइंस की खदान से मैंगनीज चोरी किया है और करीब सप्ताह भर से मैंगनीज चोरी कर एक स्थान पर जमा कर रहे थे जिसे शनिवार को बेचने के लिए बोरीखेड़ा लेकर जा रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबृद्ध कर भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 303 (2), 3(5) की कार्रवाई की है. पुलिस ने राजकुमार राहंगडाले और अमित भूरे को गिरफ्तार कर लिया है. वही शाहबाज खान फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. जब्त वाहन की कीमत 1 लाख 30 हजार रुपए वहीं मैंगनीज की कीमत करीब 15 हजार रुपए आंकी गई है.
तिरोड़ी से अमित जैन की खबर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ