भोपाल-इंदौर बसों के अनाप-शनाप किराए पर मुख्यमंत्रीजी का चलेगा चाबुक.
सांसद भारती पारधी ने विद्यार्थियों को दिया आश्वासन, ट्रेन के लिए होगा पूरा प्रयास_
लालबर्रा। मंगलवार को भाजपा के सदस्यता अभियान के सिलसिले में लालबर्रा के अल्प प्रवास पर पहुंची बालाघाट-सिवनी की सांसद श्रीमती भारती पारधी से यहां विद्यार्थियों के एक प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की और विद्यार्थियों के अध्ययन में आने वाली दिक्कतों का जिक्र किया। विद्यार्थियों की ओर से मुख्य सचेतक डामेन्द्र धानेश्वर ने सांसद श्रीमती पारधी को अवगत कराया कि उच्चस्तरीय शिक्षा ग्रहण करने के लिए बड़ी संख्या में बालाघाट के बच्चे भोपाल-इंदौर जाते है और इनके जाने का एकमात्र सीधा माध्यम बस है परन्तु इस मार्ग पर महज दो-तीन ट्रेव्हल्स का आधिपत्य होने से बस मालिकों ने भोपाल-इंदौर का किराया अनाप-शनाप बढ़ा दिया है। एक ही बस में टिकटों के मूल्य की कई प्रकार की कैटेगरी होती है जैसे-जैसे किसी बस की ऑनलाइन तरीके से सीट भरती जाती है वैसे ही स्वत: ही अगली खाली सीटों का रेट अपने-आप बढ़ते जाता है। बस मालिकों को विद्यार्थियों के हितों की बिलकुल भी चिन्ता नहीं है जबकि इस मार्ग पर इतनी सारी बसें विद्यार्थियों की वजह से ही चल पा रही है। त्यौहारों के सीजन में तो बसों का किराया आसमान छूने लगता है जिससे इच्छा होने के बावजूद भी विद्यार्थी घर नहीं लौट पाता है और मन मसोसकर रहा जाता है। अत: अनाप-शनाप बस किरायों पर रोक लगाने के साथ ही बालाघाट से भोपाल-इंदौर तक के लिए एक सायंकालीन ट्रेन भी चलाई जानी आवश्यक है। विद्यार्थियों की मांगों को ध्यानपूर्वक सुनने के पश्चात् सांसद श्रीमती भारती पारधी ने कहा कि बसों के बढ़े हुए किराए पर उन्होंने मुख्यमंत्री महोदय से चर्चा की है और उम्मीद है कि वे जल्द ही इस पर लगाम लगाने हेतु उचित कदम उठाएंगे, रही बात बालाघाट से भोपाल ट्रेन प्रारंभ करने की तो सांसद बनने के बाद मेरी पहली प्राथमिकता ही बालाघाट क्षेत्र में ट्रेनों की आवाजाही बढ़ाने पर है। शुरुआती प्रयास यह है कि बालाघाट में जो सिंगल रेलवे ट्रैक है उसे डबल करवाया जाए, इसके बाद बालाघाट से कनेक्टिविटी रखने वाली कई प्रकार की ट्रेनों का परिचालन संभव हो जाएगा। सांसद पारधी ने विद्यार्थियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि ट्रेनों के विकास हेतु यदि उन्हें धरना-प्रदर्शन भी करना पड़ा तो वे उससे पीछे नहीं हटेगी।
*लालबर्रा में अवश्य बनेगी लायब्रेरी*
विद्यार्थियों ने सांसद श्रीमती पारधी को यह भी अवगत कराया कि लालबर्रा में बड़े पैमाने पर बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते है, अत: इनके सुगम अध्ययन हेतु लगभग 300 विद्यार्थियों की क्षमता वाली एक केन्द्रीयकृत लायब्रेरी का होना अत्यावश्यक है। जिस पर श्रीमती पारधी ने कहा कि लायब्रेरी की स्थापना हेतु वे अवश्य पूरा योगदान करेंगी परन्तु पहले स्थान चयन आवश्यक है। यदि स्थानीय महाविद्यालय में लायब्रेरी स्थापित की जाएगी तो बाहर के बच्चों का वहां पर अध्ययन शायद संभव नहीं हो पाएगा, अत: महाविद्यालय की परिधि से बाहर लालबर्रा में अन्यत्र स्थान पर लायब्रेरी चालू किया जाना श्रेयस्कर है। उन्होंने स्थानीय एजूकेटर डामेन्द्र धानेश्वर को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि आप एसडीएम एवं तहसीलदार महोदय आदि से मिलकर स्थान चयन करें और आगे की कार्यवाही मुझ पर छोड़ दें। स्थानीय स्तर पर शिक्षा का विकास मेरा दूसरा सर्वप्रमुख एजेन्डा है।
0 टिप्पणियाँ