जागरूकता अभियान अंतर्गत किया स्वास्थ्य शिविर आयोजित.पंचायतीराज न्यूज़
सिवनी, मध्य प्रदेश शासन के निर्देश पर एड्स नियंत्रण एवं जागरूकता अभियान दिनांक 12 अगस्त 2024 से लेकर 12 अक्टूबर 200 24 तक चलने वाले सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
द कैथोलिक हेल्थ एसोसिएशन ऑफ मघ्यप्रदेश टी आई परियोजना सिवनी की प्रोग्राम मैनेजर नीति ढाकरे , के द्वारा बस स्टैंड कोतवाली थाने के सामने सघन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत हेल्थ कैंप किया गया जिसमें कैंप में उपस्थित सदस्यों को एचआईवी एड्स के प्रति जागरुक करते हुए आईईसी मटेरियल वितरित किया । जिसमें जिला कोतवाली थाना प्रभारी श्रीमान सतीश तिवारी एवं महिला थानाप्रभारी श्रीमती संदीपिका ठाकुर मेडम का सहयोग रहा संघन जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में आईसीटीसी परामर्शदाता श्रीमान अशोक गोवंशी, डॉक्टर हर्षित कोरी , जिला क्षय केंद्र से साजिया खान, साईं आशीष प्रोग्राम, संपूर्ण सुरक्षा केंद्र , आशा कार्यकर्ता, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद सिवनी एवं टीआई परियोजना का समस्त स्टाफ एवं पियर एजुकेटर उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ