वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय कला महा विद्यालय तिरोड़ी मे मनाया गया ओजोन दिवस पखवाड़ा* पंचायतीराज न्यूज़
तिरोड़ी-वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय कला महाविद्यालय तिरोड़ी में पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश अनुसार इको क्लब के अंतर्गत ओजोन दिवस पखवाड़ा का आयोजन प्राचार्य डॉ अनुपम कुजूर तिर्की की मार्गदर्शन महाविद्यालय की इको क्लब प्रभारी डॉ कुलदीप लखेरा के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में 13 से 20 सितंबर के बीच किया गया, कार्यक्रम के अंतर्गत विषय विशेषज्ञ द्वारा ओजोन परत के महत्व व उसकी उपयोगिता तथा उसके प्रभावों के बारे में वर्णन करते हुए क्लोरोफ्लोरोकार्बन उत्सर्जन के रोकथाम के बारे में बच्चों को अवगत कराया, पखवाड़े के अंतर्गत वाद विवाद प्रतियोगिता तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ रानी सोनी, डॉ नैनवती धारने, तथा अतिथि व्याख्याता डॉ अश्विनी सातनकर, डॉ अरुण कुमार शिंदे, डॉ योगेश सोनोने, डॉ हितेश उके, डॉ आकांक्षा मेश्राम, प्रदीप चौरे, अनंत साकेत, सूरेश गिरी, एनएसएस प्रभारी, इको क्लब वॉलिंटियर आदि उपस्थित रहे.
तिरोड़ी से अमित जैन की खबर
0 टिप्पणियाँ