स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान में शामिल हुए गुनौर विधायक डॉक्टर राजेश वर्मा मौक़े पर मौजूद रहा देवेंद्र नगर नगर परिषद अमला
स्वच्छता अभियान में गुनौर विधायक डॉक्टर राजेश वर्मा ने किया श्रमदान.
पंचायतीराज न्यूज़ पन्ना. प्रशांत जैन की रिपोर्ट
देवेंद्रनगर :- प्रधानमंत्री के जन्म दिवस 17 सितम्बर से गाँधी जयंती 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जाना है। जिसके चलते प्रदेश के सभी नगरीय निकाय में स्वच्छ भारत मिशन के स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम पर आधारित स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के दौरान निरंतर प्रत्येक दिन सफाई पर केंद्रित गतिविधियां आयोजित की जा रही है। अभियान के तहत आज गुनौर विधायक डॉ. राजेश वर्मा,नगर परिषद अध्यक्ष शिवांगी ललित गुप्ता की अगुवाई में शहरी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 2 बस स्टैंड परिसर में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शिवांगी ललित गुप्ता, सीबीएमओ डॉ अभिषेक जैन उपाध्यक्ष जयकुमार कुशवाहा प्रभारी सीएमओ केके तिवारी,मंडल अध्यक्ष हीरा जी पटेल निक्की जायसवाल आशीष तिवारी रमाकांत शुक्ला ध्रुव चौबे नगर परिषद अमला,नगर के सहयोगी जन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। सभी ने मिलकर श्रमदान किया, जो दर्शाता है कि जब समाज एकजुट होता है, तो बड़े बदलाव संभव हैं। गुनौर विधायक डॉ. राजेश वर्मा का श्रमदान यह संदेश देता है कि सच्चा नेतृत्व केवल दिखावे में नहीं, बल्कि कार्यों में है। ऐसे प्रयास स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि स्वच्छता को एक संस्कार में बदलें और इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाएं आमजनो के द्वारा झाडू लगाकर साफ-सफाई अभियान में अपनी- अपनी सहभागीता दी गई।
0 टिप्पणियाँ