पंच पति व नाते रिश्तेदारों को पंचायत कि राशि प्रदान करने व पंचायत चुनाव में गलत जानकारी देने को लेकर पुनः हुई शिकायत।**मामला लालबर्रा जनपद अन्तर्गत ग्राम पंचायत नगपुरा का शिवप्रसाद ने कि कार्यवाही कि मांग**सीईओ लालबर्रा से लेकर सीएम हेल्पलाइन पर हुई सरपंच कि शिकायत....?**लालबर्रा पंचायतीराज.

पंच पति व नाते रिश्तेदारों को पंचायत कि राशि प्रदान करने व पंचायत चुनाव में गलत जानकारी देने को लेकर पुनः हुई शिकायत।*

*मामला लालबर्रा जनपद अन्तर्गत ग्राम पंचायत नगपुरा का शिवप्रसाद ने कि कार्यवाही कि मांग*

*सीईओ लालबर्रा से लेकर सीएम हेल्पलाइन पर हुई सरपंच कि शिकायत....?*

*लालबर्रा पंचायतीराज.
    जनपद पंचायत अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नगपुरा में सरपंच श्रीमती अनिता जीवन लिल्हारे के द्वारा पद का दुरुपयोग कर पंच पति व नाते रिश्तेदारों को अवैध रूप से पंचायत कि राशि प्रदान करने एवं पंचायत चुनाव 2022 में सरपंच के आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत शपथपत्र में गलत जानकारी देने के आरोप शिवप्रसाद लिल्हारे द्वारा लगाते हुए शिकायत जनपद पंचायत सीईओ से कि गई है तथा कार्यवाही कि मांग कि गई है।
    वहीं शिकायत पत्र में उल्लेख है कि नगपुरा सरपंच द्वारा अपने सगे जेठ सुन्दर लाल पिता हरिचंद लिल्हारे को ग्राम पंचायत नगपुरा कि रोकड़ बही अनुसार सितंबर 2022 में प्रमाणक क्रमांक 27,32,33व 34के अनुसार अवैध रूप से विभिन्न तिथियों में करीब नब्बे हजार रुपए कि राशि वार्ड नंबर 08कि पंच श्रीमती बिंदिया गोस्वामी के पति त्रिलोकबन गोस्वामी को विभिन्न फर्जी कार्यों का हवाला देते हुए राशि प्रदान कि गई है और सरपंच द्वारा अपने सगे जेठ सुन्दर लाल पिता हरिचंद लिल्हारे को प्रमाणक क्रमांक 35,40,41,51,52,54,56,57,59,61,77,78व 79 फर्जी कार्य बताते हुए करीब नब्बे हजार रुपए से अधिक कि राशि पंचायत फंड से अवैध रूप से राशि प्रदान कि गई सुन्दर लाल द्वारा कभी भी पंचायत में किसी भी प्रकार का कार्य नहीं किया गया है और सुन्दर लाल के पास स्वयं का ट्रैक्टर या अन्य कोई वाहन उपलब्ध नहीं है उसके बाद भी भवन निर्माण कि सामग्री व साफ सफाई का कार्य फर्जी रुप से दर्शाते हुए पंचायत को राशि का भुगतान किया गया है उक्त दोनों व्यक्तियों को जो भुगतान किया गया है अनावेदिका द्वारा अपने पारिवारिक सदस्य व पंच पति को अवैध रूप से लाभ पहुंचाने कि दृष्टि से राशि का भुगतान किया गया है ग्राम पंचायत नगपुरा कि रोकड़ बही पंजी वर्ष 2022 से सितंबर 2024 तक का विस्तृत रूप से जांच कि जाये और अन्य पंचों के पति व परिवार के सदस्यों को भी  अनावेदिका के द्वारा अवैध रूप से राशि बिना किसी कार्य के झूठे कार्य बताकर राशि प्रदान कि गई है जिसकी विस्तृत जांच कर अनावेदिका के खिलाफ अपने पद का दुरुपयोग करते हुए शासकीय राशि का अवैध रूप से भुगतान करने स्वयं व  अपने परिजनों को लाभ पहुंचाने व जन  विरोधी कार्य करने के कारण तत्काल पद से हटाया जाकर अवैध रूप से राशि प्रदान कि गई राशि /आहरित कि गई राशि अनावेदिका से वसुल कर शासकीय मद में जमा कराये जाने का आदेश प्रदान किया जाना न्यायोचित होगा।
    
   वहीं आगे शिकायत पत्र में उल्लेख है कि अनावेदिका सरपंच द्वारा पंचायत निर्वाचन 2022 के सरपंच ग्राम पंचायत नगपुरा के पद हेतु भरे गये नामांकन फार्म के साथ संलग्न शपथपत्र में गलत व झूठी जानकारी गैर कृषि/ आवासीय/व्यवसायी भूखंड के कालम में किसी प्रकार कि कोई भूमी या भूखंड को निरंक होना बताया गया है साथ ही अनावेदिका द्वारा अपने पति व सभी आश्रितों के कालम में भी निरंक होना बताया गया है जबकि पिछले अनेक वर्षों से शासकीय घास कि भूमी पर अवैध कब्जा कर मकान निर्माण कर निवास किया जा रहा है इस तरह अनावेदिका द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया में भी दिये गये शपथपत्र में झूठी व फर्जी जानकारी दी गई है 2022 के निर्वाचन के समय शासकीय भूमि पर अनावेदिका के पति जीवनलाल लिल्हारे का अतिक्रमण था और आज भी है जिसकी विस्तृत जांच कि जाकर अनावेदिका के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कि मांग कि गई है।
     वहीं शिकायत कर्ता द्वारा प्रेस को जानकारी देते हुए बताया गया कि सरपंच के विरुद्ध पुर्व में 30/7/2024 को कलेक्टर जनसुनवाई में भी शिकायत दर्ज करवाई गई थी जो जांच संदेह के घेरे में है तथा शिकायत को सीएम हेल्पलाइन पर भी कार्यवाही हेतु दर्ज करवाया गया है जिसका शिकायत क्रमांक 28739734 है। वहीं अब देखना यह है कि आखिरकार कब तक शिकायत कि जांच संबंधित अधिकारी करवाते हैं या फिर शिकायत ठंडे बस्ते में रहती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ