नई व्यवस्था के बीच प्रारम्भ हुई जनसुनवाई
अवैध कॉलोनी के सम्बंध में तहसीलदार को लिखित रिपोर्ट देने के निर्देश
जनसुनवाई में प्रतिनिधि भेज कर नदारद रहने वाले 5 अधिकारियों को जारी होगा नोटिस
अतिक्रमण की शिकायत पर एसडीएम ने टैबलेट पर दिखाई स्थिति
जनसुनवाई में प्राप्त हुए 29 आवेदन
पंचायतीराज बालाघाट
बालाघाट 03 सितंबर 24:-
कलेक्टर श्री मृणाल मीना की मंशानुसार नई व्यवस्थाओं के साथ जिला स्तरीय जनसुनवाई प्रारम्भ हो गई है। इस व्यवस्था में आवेदकों को सीधे अधिकारी के सामने प्रस्तुत होकर आवेदन करना है। साथ ही टेबलों पर बैठें अधिकारी भी, तत्काल यह बताना सुनिश्चित करने लगें है कि उनके आवेदन की क्या स्थिति है। साथ ही कार्यवाही के सम्बंध में भी अवगत कराया जाना प्रारम्भ हुआ है। मंगलवार को हुई जनसुनवाई में 29 आवेदन प्राप्त हुए है। जिन्हें कलेक्टर श्री मीना ने संवेदनशीलता से सुन कर सम्बंधित विभाग को निराकरण के सम्बंध में निर्देश दिए व आवेदक को भी इस सम्बंध में बताने को कहा है। जनसुनवाई में अनुकम्पा नियुक्ति के सम्बंध में रोशनी धरडे प्रस्तुत हुई थी। जो पिछली जनसुनवाई में भी आवेदन कर चुकी है। इस बार कलेक्टर श्री मीना ने उनके आवेदन पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री एके उपाध्याय को वस्तु स्थिति से अवगत कराने को कहा। डीईओ श्री उपाध्याय ने आवेदिका से कहा कि 6 मार्च 2024 को ही आपके आवेदन पर लोक शिक्षण संचालनालय को भेजकर मार्गदर्शन मांगा गया है।
तहसीलदार रिपोर्ट के माध्यम से क्लीयर करेंगे शासकीय भूमि पर अतिक्रमण है या नही
जनसुनवाई में आवेदक ने वारासिवनी की अयोध्या बस्ती में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण होने के विषय में अवगत कराया। कलेक्टर श्री मीना ने इस मामले में सीधे तहसीलदार से ही जानकारी ली। तहसीलदार श्री इमरान मंसूरी ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण नहीं होना बताया गया। कलेक्टर श्री मीना ने इस मामलें में लिखित आवेदन मांगा है।
एसडीएम ने टैब पर बताई अतिक्रमण की वस्तुस्थिति
जनसुनवाई के दौरान नगर में अतिक्रमण के सम्बंध में एक आवेदन प्राप्त हुआ। जिस पर कलेक्टर श्री मीना ने बालाघाट एसडीएम से जानकारी ली। एसडीएम श्री गोपाल सोनी ने तुरंत टैबलेट के माध्यम से उस स्थल पर वर्तमान में मौजूद शॉप और उस क्षेत्र के आसपास के क्षेत्र दिखाया। जिस पर कोई अतिक्रमण होना नही दिखाई पड़ा। एसडीएम श्री सोनी ने बताया कि आवेदक के भाई द्वारा ही अस्थाशयी रूप से वाहनों की पार्किंग करने की सहमति है। इसके बावजूद पटवारी द्वारा मौका मुआयजा कर प्रतिवेदन मांगा गया है।
5 अधिकारियों को जनसुनवाई में उपस्थित नहीं होने पर जारी होगा नोटिस
कलेक्टर श्री मीना के निर्देशानुसार नई व्यवस्था में यह भी प्रमुखता से सुनिश्चित किया जा रहा है कि जिला अधिकारी मौजूद रहें। जनसुनवाई के दौरान ऐसे 5 अधिकारियों ने अपने प्रतिनिधियों को भेजा और स्वयं अनुपस्थित रहें। कलेक्टर श्री मीना ने उन 5 अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। इनमें जटाशंकर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री पीआर चन्देलकर, आईटीआई प्राचार्य श्री आरएन सिंह, एमपीईबी के अधीक्षण यंत्री श्री दीपक उइके, जिला योजना अधिकारी श्री बलवंत राहंगडाले और पीएमजीएसवाय के जीएम श्री गजेंद्र लारिया शामिल है।
0 टिप्पणियाँ