*थाना रामपायली पुलिस की कार्यवाही ।*
*07 साल से गैंगरेप के फरार आरोपी को कुर्ला मुम्बई से गिरफ्तार किया गया*। पंचायतीराज न्यूज़ लालबर्रा
पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री नगेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री विजय डाबर,अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) वारासिवनी श्री अभिषेक चौधरी के मार्गदर्शन में महिलाओ से संबंधित अपराधो में प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना रामपायली में पंजीबध्द सामूहिक बलात्कार के अपराध में घटना दिनांक से फरार आरोपी अनिल पिता सुखचंद टेकाम को गिरफ्तार करने लगातार प्रयास किए जा रहे थे जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार विशेष टीम का गठन कर आरोपी को दिनांक 02.10.2024 को कुर्ला जिला मुंबई (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
*घटना का विवरण* - प्रार्थिया/पीडिता ने रिपोर्ट लेख करायी की दिनाँक 11/09/18 को करीबन सुबह 10.00 बजे अपने पिता के घर से अपने ससुराल दीनी जाने के लिये अकेली निकली थी जो बस का इंतजार करते समय रास्ते में आरोपी राजु परते मोटरसायकल से आया और दिनी कि ही तरफ जाने का बोलकर साथ में चलने बोला तब पीडिता भरोसे से उसकी मोटरसाईकिल पर बैठी गई लेकिन आरोपी दीनी तरफ ना ले जाकर डोंगरगांव के जंगल की तरफ मे पुराने रेस्ट हाउस मे ले जाकर जबरन अपने 03 दोस्तों के साथ दुष्कर्म किया । रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गई।
प्रकरण के अनुसंधान के दौरान आरोपी राजू परते , हीरालाल मेश्राम, सेवकराम मेश्राम एवं अनिल टेकाम को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध चार्जशीट माननीय न्यायालय दिनांक 9/12/18 को पेश किया गया । जबकि प्रकरण मे घटना दिनांक से फरार शुदा आरोपी अनिल टेकाम की लगातार तलाश की जा रही थी जिसे रामपायली पुलिस टीम द्वारा दिनांक *02.10.2024 को कुर्ला जिला मुंबई (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार किया गया है।*
*फरार शुदा गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम*-अनिल पिता सुखचंद टेकाम जाति गोंड उम्र 38 साल निवासी लिंगमारा स्थायी निवासी सिंधीटोला कामठा गोंदिया।
*पुलिस टीम सदस्य(उल्लेखनीय भूमिका)*- थाना प्रभारी कार्य. निरीक्षक चंद्रजीत यादव, कार्य.सउनि. राजीव जाचक,प्र.आर.160 विवेक ठाकरे,प्र.आर.शोभेन्द्र डहरवाल,आर.आलोक बिसेन,पंकज बिष्ठ,की उल्लेखनीय भूमिका रही। लालबर्रा से विजय रजक की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ