रानी दुर्गावती जी की 500 वी जयंती मनाई गई.पंचायतीराज न्यूज़

रानी दुर्गावती जी की 500 वी जयंती मनाई गई.पंचायतीराज न्यूज़ 


 अखिल भारतीय बनबासी बिकाश परिषद के तत्वावधान में आयोजित रानी दुर्गावती जी की 500 वी जयंती रामपुर बाघेलान मे मनाईं गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आखिल भारतीय बनबासी बिकाश परिषद के जिला हित रक्षक प्रमुख नागेन्द्र सिंह करमऊ कार्य के अध्यक्षता श्रीं मती किरण सेन जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा बनबासी बिकाश परिषद सतना विशिष्ट अतिथि श्री मती स्वाती सिह परिहार , अशोक कोल मंडी डायरेक्टर सतना रानी दुर्गावती जी के चित्रो पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्य क्रम की शुरुआत की गई वही कार्य क्रम के मुख्य अतिथि नागेन्द्र सिंह करमऊ ने कहा कि रानी दुर्गावती जी ने देश मे अपनी पहचान बनाई है हमारे देश मे मुगलो का राज़ था मुगलो का आतंक था रानी दुर्गावती जी ने देश के लाने भारत माता रंक्षा के लिए मा बहिन की रंक्षा के खूब लडी आज हम सबको रानी दुर्गावती जी के पद चिन्हों पर चल 21 वी सदी के भारत के सपनों को साकार करना है आज आवश्यकता है कि हर घर मे रानी दुर्गावती जी जैसे  बेटी का जन्म हो तभी देश सुरक्षित रहेगा तरक्की करेगा वही कार्य क्रम की अध्यक्षता कर रही श्री मती किरण सेन ने कहा रानी दुर्गावती जी ने हमेशा गरीबो के लडी है देश के सम्मान के लडी है यदि रानी दुर्गावती जी नही होती तो मुगलो का आतंक खत्म नही होता हम सब लोग आज रानी दुर्गावती जी के जयंती के शुभ अवसर पर सभी लोग बनबासी बिकाश का जो संगठन है उस संगठन को मजबूती के साथ आगे बढायेगे और जन जाति समाज के उत्थान के लिए हम सब लोग काम करेगे कार्य क्रम मे अशोक कोल मंडी डायरेक्टर व श्रीमती स्वाती सिह परिहार ने भी अपनी बात रखखे कार्य क्रम का संचालन जिला संगठन मंत्री गुलजार संयाम ने किया प्रमुख रूप से उमेश सिह बाघेल जिला सचिव बनबासी बिकाश परिषद सतना राजेश कोल हरिओम शर्मा छोटे बनबासी कृष्ण कांत सिह संतोष सोधिया लोकनाथ पाल काफी संख्या मे संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ